यूपी के प्राइमरी स्कूल टीचरों को मिली गुड न्यूज, खाते में खटाखट ट्रांसफर होगा तीन महीने से अटका पैसा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2635096

यूपी के प्राइमरी स्कूल टीचरों को मिली गुड न्यूज, खाते में खटाखट ट्रांसफर होगा तीन महीने से अटका पैसा

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. दीपावली बोनस की राशि अब उनके खातों में जल्द ही ट्रांसफर किया जाएगा. इससे शिक्षकों को आर्थिक राहत मिलेगी. आइए जानते हैं कब मिलेगा...

 

UP News, Lucknow News

UP Primary School Teachers Good News: उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है. उनके दीपावली बोनस की राशि अगले दो दिनों के भीतर उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी. बेसिक शिक्षा अधिकारी की पहल पर खंड शिक्षाधिकारियों ने आवश्यक सूचनाएं लेखाधिकारी को सौंप दी हैं.  इससे शिक्षक बिना किसी परेशानी के अपना आयकर रिटर्न समय पर भर सकेंगे. 

बोनस हस्तांतरण की प्रक्रियाम जल्द होगी पूरी
लेखाधिकारी ने बताया कि सभी आवश्यक प्रक्रियाएं तेज गति से पूरी की जा रही हैं. आंगणन फार्म भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि शिक्षकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. 

आयकर रिटर्न भरने में होगी आसानी
मार्च महीने में शिक्षकों को आयकर रिटर्न भरना है, जिसके लिए यह धनराशि समय पर मिलना आवश्यक था. यूपी सरकार ने इस विषय में विशेष रुचि लेते हुए खंड शिक्षाधिकारियों को शीघ्र सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. अब सभी सूचनाएं लेखाधिकारी को मिल चुकी हैं, और दो दिन के भीतर शिक्षकों के बैंक खातों में बोनस की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी. 

Trending news