UP Weather Update: यूपी में ठंड का सिलसिला थमता जा रहा है. कई जिलों में अब दिन के समय गर्मी होने लगी है. रात के समय मौसम पूरी तरह से बदल जा रहा है. आज और आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा पढ़िए..
Trending Photos
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम बदला-बदला सा रहा. एक तरफ तेज धूप तो दूसरी तरफ ठंडी हवाएं पहाड़ों के मौसम का एहसास कराती रहीं. गुरुवार को दिन भर चली तेज रफ्तार उत्तरी पछुआ हवाओं के असर से धूप की तपिश कम महसूस हुई. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट से सुबह और शाम हवा में ठंडक और सिहरन महसूस की गई. 7 फरवरी को प्रदेश में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पछुआ हवाएं चलेंगी और तापमान में थोड़ी और गिरावट के बाद मौसम फिर से करवट लेगा. शनिवार से पछुआ की रफ्तार धीमी पड़ेगी और धीरे-धीरे फिर से पारा चढ़ना शुरू होगा. शुक्रवार के लिए प्रदेश में कहीं भी कोहरे या बादल की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है.
आज कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 7 फरवरी को मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. फिलहाल रात के समय ठीकठाक ठंड हो रही है. जिसका असर सुबह तक बना रहता है. धूप निकलने के बाद मौसम अचानक से गर्मी में बदल जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 12 फरवरी तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. आईएमडी के अनुसार मुजफ्फरनगर, रामपुर, बरेली, बिजनौर, पीलीभीत, सहारनपुर और मुरादाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन ये पूर्वानुमान एकदम सटीक नहीं रहा है. 8 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश से न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी दर्ज की जाएगी. यूपी में अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
इसी तरह 8 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.9 फरवरी से 12 फरवरी के बीच प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध और छिछला कोहरा छाया रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते (7 फरवरी से 13 फरवरी) प्रदेश के सभी कृषि जलवायु अंचलों में मौसम मुख्यता शुष्क रहने की संभावना है. 8 फरवरी से तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है.
होली से पहले लौट सकती है सर्दी
मौसम विभाग का कहना है कि 10 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम प्रदेश को प्रभावित करेगा. कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक होली से पहले हल्की सर्दी लौटने की उम्मीद है.
2 DAY WEATHER FORECAST AND WARNING OF UTTAR PRADESH DATED 06.02.2025 pic.twitter.com/eepK198qW7
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) February 6, 2025
सबसे ठंडा शहर कौन सा?
यूपी में न्यूनतम तापमान 10℃ के पार पहुंच गया है. बुधवार को अयोध्या और बुलंदशहर में सबसे कम 10℃ न्यूनतम तापमान रहा, जबकि नजीबाबाद में 10.2℃, मेरठ में 11.1℃, बहराइच में 11.4℃, फतेहपुर में 11.6℃, मुजफ्फरनगर में 11.6℃ और अलीगढ़ में 11.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. गुरुवार को सबसे ज्यादा गर्म वाराणसी रहा जिसका तामपान 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस इटाम में रिकॉर्ड किया गया.