Ghaziabad News: बीजेपी विधायक ने सड़क पर बेचा आलू-टमाटर और भिंडी, खरीदने वालों में मची लूट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2635060

Ghaziabad News: बीजेपी विधायक ने सड़क पर बेचा आलू-टमाटर और भिंडी, खरीदने वालों में मची लूट

Ghaziabad Latest News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर बीजेपी के विधायक खुद सब्जी बेचते नजर आए और प्रशासन पर कई आरोप भी लगाए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला... 

Ghaziabad News

Ghaziabad Hindi News: गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर गुरुवार को सड़क पर बैठकर सब्जी बेचते नजर आए. उन्होंने खुद ग्राहकों को सब्जी का भाव बताया और तौलकर सब्जी दी. पुलिस ने जब बाजार हटाने की कोशिश की तो विधायक विरोध पर उतर आए और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. 

क्या है पूरा मामला?
गाजियाबाद प्रशासन सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रहा है. इसी के तहत पुलिस ने लोनी की 100 फुटा रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को हटाने का मौखिक आदेश दिया. जब ठेले और रेहड़ी वाले अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास पहुंचे, तो कोई सुनवाई नहीं हुई. 
इसके बाद ये लोग विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पास पहुंचे. विधायक ने समर्थन में खुद सड़क पर बैठकर मटर, आलू, गोभी, प्याज और गाजर बेचनी शुरू कर दी. 

विधायक ने क्या कहा?
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो विधायक नाराज हो गए. इस दौरान कहा कि अगर सब्जी वालों को हटाया गया, तो मैं खुद रोज यहां आकर सब्जी बेचूंगा. गरीबों को उजाड़ने की साजिश बर्दाश्त नहीं होगी. 
विधायक ने कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी पर वसूली के आरोप लगाए. और कहा कि "चीफ सेक्रेटरी ठेले और आलू बेचने वालों से पैसा मांग रहा है. इन्हें गरीबों की हाय लगेगी. इस दौरान ये भी कहा कि अधिकारी समाजवादी पार्टी के एजेंट बन गए हैं. पुलिस गरीबों को जेल भेज रही है और अपराधियों को बचा रही है. जिले की महामंत्री सरिता चौधरी का अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, लेकिन गरीबों को उठाया जा रहा है. विधायक करीब 1 घंटे तक सड़क पर बैठे और 54 किलो सब्जी बेची.

पुलिस और प्रशासन की सफाई
प्रशासन का कहना है कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है ताकि जाम की समस्या न हो. साप्ताहिक बाजार से सड़क पर अव्यवस्था फैलती है. 

लेकिन विधायक का दावा है कि यहां कोई जाम नहीं लगता, बाजार अनुशासित ढंग से लगता है. जब तक ठेले वालों के लिए नगर पालिका वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करेगी, उन्हें हटाने नहीं दिया जाएगा. अगर पुलिस गरीबों को हटाएगी, तो हम पूरे लोनी को यहां ले आएंगे. विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उठाएंगे. 

और पढे़ं: मां ने चार साल के मासूम को गर्म तवे पर बैठाकर जलाया, फ्रिज से लड्डू चुराकर खाने की खौफनाक सजा

गाजियाबाद में घर खरीदारों के लिए गुड न्यूज, नक्शे से रजिस्ट्री तक नहीं देना होगा मनमाना शुल्क  

Trending news