Amethi Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आइए जानते हैं कैसे हुआ ये हादसा...
Trending Photos
Amethi Hindi News: अमेठी के शिवरतनगंज में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें अनियंत्रित क्रेन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा?
यह दर्दनाक घटना शिवरतनगंज के तोता नगर गांव के पास हुई। रुकुनपुर गांव के रहने वाले कमलेश (पुत्र रामकिशोर), सूरज (पुत्र राजेंद्र) और सर्वेश (पुत्र रमेश) अपने परिवार के साथ राजा फत्तेपुर के पूरे त्रिवेदी गांव में निमंत्रण में गए थे. निमंत्रण से लौटते समय सड़क किनारे रुके थे, तभी अनियंत्रित क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे में कमलेश, सूरज और सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई.
अर्पित और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे के बाद चालक क्रेन छोड़कर फरार हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स
घटना की सूचना मिलते ही शिवरतनगंज, मोहनगंज और इन्हौना समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के पुत्र मृगांकेश्वर शरण सिंह और सिंहपुर ब्लॉक प्रमुख अंकित पासी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
थानाध्यक्ष सच्चिदानंद राय ने बताया कि क्रेन को कब्जे में ले लिया गया है और पीड़ित परिवार की तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
वहीं अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर पीपरपुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में तेलंगाना के एक युवक की मौत हो गई. सीएनजी वाहन से टकराने पर कई लोग घायल हुए, जिन्हें सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बढ़ते सड़क हादसे चिंताजनक हैं, यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है.