Haldwani News: नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा शिकायतों को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं, ड्यूटी में अनियमित्ता और लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है.
Trending Photos
Haldwani News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा पुलिसिंग कार्य में हीला-हवाली बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में थाना भीमताल में रजिस्टर्ड एक केस में दरोगा रविन्द्र सिंह राणा द्वारा जांच में लापरवाही करने के चलते उन्हें निलंबित किया गया है. इसके अलावा चौकी ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी में तैनात अपर उपनिरीक्षक राजेंद्र मेहरा को भी एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सस्पेंड किया है. इन दोनों के खिलाफ ये कार्रवाई शिकायती पत्र पर कार्यवाही ना करने के चलते की गई है. इस कार्रवाई के साथ एसएसपी ने अधिकारियों को काम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी है.
एसएसपी के कड़े निर्देश
आपको बता दें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के अन्य सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारी को इस बारे में कड़े निर्देश दिए हैं कि वे थाने में आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छे से व्यवहार करें. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायतों पर किसी भी प्रकार का टालमटोल नहीं करें और त्वरित कार्रवाई करें और मामलों में अभियोग पंजीकृत करें. उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अगर लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर इसी सप्ताह 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था.
शिकायत पर हुई कार्रवाई
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि चौकी ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी में पदस्थ अपर उपनिरीक्षक राजेंद्र मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी निवासी हल्द्वानी की शिकायत पर की गई है. उनके मुताबिक आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी ने शिकायत में आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ घटी दुर्घटना के शिकायती पत्र पर उचित कार्रवाई नहीं की गई और इसके साथ ही अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया. इस मामले में अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र मेहरा की लापरवाही पाई गई. जिसके कारण यह कदम उठाते हुए उन्हें एसएसपी ने सस्पेंड किया.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!