Kanpur News In Hindi: पुलिस महकमे में लापरवाह कर्मियों पर ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया है. कानपुर में चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इसमें तीन दारोगा और एक हेड कांस्टेबल शामिल है.
Trending Photos
Kanpur News: भ्रष्टाचार, अनुशासनहीनता और ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है. कानपुर जिले में भी ऐसे ही चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इनकी छंटनी कर बाहर का रास्ता दिखाया गया है. 10 साल की नौकरी में इनको 18 से 30 बार दंडित किया जा चुका है. इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इन चारों पुलिसकर्मियों पर यह बड़ी कार्रवाई की है.
इन चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
जिन चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, उनमें चार दारोगा और एक हेड कांस्टेबल शामिल है. विभागीय दंड मिलने के बाद इन पर कार्रवाई की गई है. जांच के लिए बनी कमेटी के सामने सभी ने सफाई पेश की लेकिन कोई राहत नहीं मिल पाई. इसके बाद दरोगा अनिल कुमार श्रीवास्तव (लेखा), दरोगा संजय सक्सेना, दरोगा अरविंद बहादुर सिंह और हेड कांस्टेबल शिव मंगल सिंह को गुरुवार को जबरन रिटायर कर दिया गया.
लगे हैं गंभीर आरोप
चारों पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार, काम में लापरवाही करने, गलत व्यवहार समेत गई गंभीर आरोप लगे थे. दरोगा अनिल कुमार को 30 बार, दरोगा संजय सक्सेना को 28, दरोगा अरविंद बहादुर को 25 और हेड कांस्टेबल शिव मंगल सिंह को 18 बार विभाग दंडित कर चुका है. अपील के लिए विभाग ने कमेटी बनाई थी. जिसने सभी की दलीलों को सुनने के बाद इनके द्वारा पेश की गई सफाई को खारिज कर दिया.
इन पर भी होगा एक्शन
जिन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है, उनकी उम्र 53 साल से कम है. इनको पुलिस में सेवाएं देते हुए अभी 10 से 15 साल का समय ही हुआ है. यही नहीं बताया जा रहा है कि कानपुर पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार में लिप्त, गलत आचरण और दागी पुलिसकर्मियों की छंटनी की तैयारी की जा रही है. जांच में दोषी मिलने वाले पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किया जाएगा.
एसडीएम की गाड़ी कुर्क कर लो... महिला सिविल जज ने भरी अदालत में लगाई सरकारी अफसर की क्लास
प्रोफेसर को खचाखच भरी भीड़ के बीच हार्ट अटैक, विश्वविद्यालय के प्रोग्राम में तोड़ा दम