Lucknow News: लड़कियों के जन्म पर हैप्पी बर्थडे मनाएगी योगी सरकार, बच्चियों को कपड़े-केक के साथ मिलेंगे तमाम उपहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2652448

Lucknow News: लड़कियों के जन्म पर हैप्पी बर्थडे मनाएगी योगी सरकार, बच्चियों को कपड़े-केक के साथ मिलेंगे तमाम उपहार

Lucknow Latest News: यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 35 हजार से ज्यादा लड़कियों के जन्म का उत्सव मनाया है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 23 लाख लाभार्थी को फायदा मिला है. बच्चियों को कपड़े-केक के साथ उपहार भी मिलेंगे. 

Lucknow News: लड़कियों के जन्म पर हैप्पी बर्थडे मनाएगी योगी सरकार, बच्चियों को कपड़े-केक के साथ मिलेंगे तमाम उपहार

Lucknow News Hindi: उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 35 हजार से ज्यादा लड़कियों के जन्म का उत्सव मनाया है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 23 लाख लाभार्थी को फायदा मिला है. कन्या जन्मोत्सव के समय नवजात बालिकाओं के जन्म पर मिठाई- बेबी किट और गिफ्ट देकर जश्न मनाया जाता है. हर महीने के पहले और तीसरे सोमवार को जिला और ब्लॉक स्तर पर मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है. कन्या जन्मोत्सव की पहल ने मिसाल कायम की है. यूपी में अब तक 3822 समारोहों के जरिये 35489 कन्याओं के जन्म का उत्सव मनाया गया है. मोदी सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी तारीफ की है.

23.10 लाख लाभार्थियों को फायदा 
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक 23.10 लाख लाभार्थियों को फायदा पहुंचा है. इसमें बालिका के जन्म से उच्च शिक्षा तक आर्थिक सहायता दी जाती है. महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक संदीप कौर ने ये जानकारी दी. कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म पर 5000 रुपये और एक साल तक पूर्ण टीकाकरण पर दो हजार रुपये दिए जाते हैं. कक्षा 1 और 6 में प्रवेश पर तीन-तीन हजार रुपये दिए जाते हैं. कक्षा 9 में प्रवेश पर 5000 और 10वीं या 12वीं पास करने कर ग्रेजुएशन में 7000 रुपये मिलते हैं. ऐसे में एक कन्या को कुल 25 000 रुपये की राशि मिलती है.

उपहार देकर कन्या जन्मोत्सव
योगी आदित्यनाथ सरकार ने नवजात बालिकाओं को उपहार देकर कन्या भ्रूण हत्या, लड़कियों के जन्म को लेकर परिवार की सोच बदलने के लिए ये कवायद की है. बालिकाओं को जन्म के बाद बधाई कार्ड, बेबी किट, ऊनी या गर्मी के कपड़े, बर्थडे केक आदि देकर उत्सव होता है.उत्तर प्रदेश में  6 फरवरी एक साथ 95 कार्यक्रम हुए थे. इसमें 1707 लड़कियों के जन्म का उत्सव मनाया गया.

यह भी पढ़े-  मौलाना-कठमुल्ला पर अखिलेश और सीएम योगी में तकरार, उर्दू को लेकर तेज जुबानी जंग

यह भी पढ़े-  लगा के आग बहारों की बात करते हैं...सीएम योगी का शायराना अंदाज, महाकुंभ पर कैसे अखिलेश को धो डाला

यह भी पढ़े- यूपी के तहसीलदार को बंपर प्रमोशन का ऐलान, एसडीएम बनेंगे, पीसीएस कैडर में प्रमोट करेगा UPPSC

 

 

 

Trending news