UP Budget 2025 Scholarship for Students: योगी सरकार 2024-25 का बजट 8,08,736.06 रुपये का पेश कर दिया है. इस बजट में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. आइए जानते हैं विस्तार से...
Trending Photos
UP Budget 2025 For Students: उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार के बजट में शिक्षा क्षेत्र को खास तरजीह दी है. खासतौर पर संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने घोषणा की कि प्रदेश में संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को अब स्कॉलरशिप मिलेगी. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
सैनिक स्कूल और खेल विकास को बड़ा समर्थन
प्रदेश सरकार ने शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई अहम घोषणाएं की हैं. खासतौर पर सैनिक स्कूलों के निर्माण के लिए सरकार ने बड़ी राशि आवंटित की है. लखनऊ में नए सैनिक स्कूल के निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. वहीं, पूर्वांचल का पहला और प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल गोरखपुर में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.
इसके अतिरिक्त, गोरखपुर में एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी का निर्माण कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है, जिसके लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है.
संस्कृत शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने राजकीय संस्कृत पाठशालाओं के निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है. प्रदेश में हर साल करीब 1 लाख छात्र संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में शामिल होते हैं, और सरकार का यह कदम उनके लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा.
शिक्षा के लिए 666 करोड़ का बजट
शिक्षा के समग्र विकास के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत 666 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. इसमें स्कूलों के निर्माण, विस्तार और संसाधनों के लिए कई योजनाएं शामिल की गई हैं.
अन्य प्रमुख प्रावधान
479 करोड़ रुपए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण, विस्तार, विद्युतीकरण और भूमि क्रय के लिए.
150 करोड़ रुपए सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए.
80 करोड़ रुपए विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों और अत्याधुनिक डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना के लिए.
महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर मिलेगी बंपर छूट, एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर घटेगा स्टांप शुल्क