UP Accident: यूपी के इटावा और गाजीपुर-गाजीपुर-बिजनौर में बड़े सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में कुल 14 लोगों की मौत हो गई है. इन लोगों के परिवार मे ंमातम पसरा हुआ है. पुलिस हादसों की जांच में जुटी हुई है. इटावा, गाजीपुर, वाराणसी हादसे में कुल मिलाकर 14 मौत हो गई हैं.
Trending Photos
इटावा/अन्नू चौरसिया/आलोक: उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह बड़े सड़क हादसा हुए हैं. इटावा में गुरुवार रात को हुए सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार होकर जा रहे पांच दोस्तों में से चार की मौत हो गई. वहीं पांचवें दोस्त की हालत गंभीर बताई जा रही है. गाजीपुर में भी सड़क हादसे में चार की मौत हो गई. बिजनौर में भी सड़क हादसे में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इन मृतकों के परिवारों में गम का माहौल है. वाराणसी में भी सड़क हादसे में चार की मौत हो गई है और करीब आधा दर्जन घायल हैं. पुलिस हादसों की जांच में जुटी हुई है.
बाइक को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर,अलग-अलग अस्पतालों में तोड़ा दम
इटावा थाना ऊसराहार इलाके रूद्रपुरा चौराहा अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 5 युवकों को टक्कर मार दी जिससे घटना में 4 युवको की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना में बताया गया कि ऊसराहार इलाके के दौलतपुर सरसईनावर एक ही गांव के रहने वाले 5 युवक सराहार कस्बे में आयोजित निमंत्रण में शामिल होने के बाद वापस घर जा रहे थे. तभी रास्ते मे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.घटना के बाद से दो युवकों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर एक युवक आशीष की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक प्रियांशु घायल हुआ, वहीं तीन घायल युवको को सैफई पीजीआई भेजा गया जिसमें सभी की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, चार की मौत
वहीं घटना को लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक घटना सामने आई है जहां पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी है जिससे घटना में 4 युवको की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 1 युवक घायल है. वहीं इस मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी. आगे जा रहे वाहन का कुछ पता चला नहीं, वह भाग निकला.
गाजीपुर में खड़े ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत
गाजीपुर में वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर बिरनो थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर में घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 2 महिलाएं,2 पुरुष शामिल है. ये सभी बिहार के अररिया जिला के पलासी थाना इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
मृतक व घायल
बताया जा रहा है कि बिहार के अररिया जिला की डा. सोनी यादव अपने बुआ,एक असिटेंट,एक परिचित एमआर और ड्राइवर के साथ महाकुम्भ में स्नान कर वापस बिहार के अररिया रही थीं, कि गाजीपुर के बिरनो थाना के पास उनकी कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में डॉ सोनी यादव,ड्राइवर सलाउद्दीन,डॉक्टर सोनी यादव की बुआ और एमआर अरविंद यादव की मौत हो गई जबकि डॉक्टर का सहायक विपिन शाह घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी रखवा दिया है.जबकि घायल युवक विपिन शाह का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो की रोडवेज बस से टक्कर
मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तहसील स्थित जहां बिहार से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो सरकारी बस में टक्कर हुई.मऊ से गोरखपुर मार्ग पर जा रही सरकारी बस घोसी के तहसील के पास पहुंची ही थी कि अचानक से सामने से आ रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बस में जा भिड़ी. ये सभी श्रद्धालु बिहार से महाकुंभ के लिए जा रहे थे.वहीं मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे आस पास के लोगों की मदद से स्कॉर्पियो में सवार घायलों को घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.जहां डॉक्टरों द्वारा हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया.
वाराणसी-सड़क हादसे में चार की मौत करीब आधा दर्जन घायल
वाराणसी प्रयागराज हाइवे के मिर्जामुराद के पास हुआ हादसा. प्रयागराज महाकुंभ से काशी आ रहे थे कर्नाटक के श्रद्धालु. चार पहिया वाहन में करीब दस श्रद्धालु थे सवार. हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार.
बिजनौर: रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
बिजनौर में रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गई है. रोडवेज बस और बाइक की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में ये हादसा हुआ. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है. युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.ये हादसा चांदपुर थाना क्षेत्र के भगवंत कॉलेज के पास हुआ.