UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. 24 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे.
Trending Photos
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. 24 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. UP Board Exam 2025: यूपी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यानी बोर्ड पेपर 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. परीक्षाओं को लेकर जहां बोर्ड परीक्षार्थी पेपर की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बोर्ड पेपर को लेकर जहां परीक्षार्थी तनाव में है. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए एग्जाम सेंटर के प्रबंधक और प्रधानाचार्य भी तनाव में हैं. वहीं बिना नकल वाली शांति पूर्वक परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है.
तैनात होंगे 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट
प्रदेश भर के 8140 केंद्रों पर 24 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. परीक्षा के लिए 428 सचल दलों का गठन किया गया है. बोर्ड परीक्षा में पहली बार होगा कि कक्ष निरीक्षकों को पोर्टल पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. डीजीपी प्रशांत कुमार ने 24 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए विस्तृत निर्देश दिए हैं.
यूपी के 17 जिले अति संवेदनशील
यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल पर लगाम कसने के लिए सरकार ने तैयारियां बढ़ा दी हैं.. इस बार एसटीएफ और LIU को संवेदनशील परीक्षा केंद्रों और 17 अति संवेदनशील जिलों में नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मथुरा, आगरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोंडा समेत 17 जिलों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. निर्देश दिए गए हैं कि एसटीएफ (STF) और एलआईयू यहां के केंद्रों की विशेष निगरानी करें.
मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैन
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित होगा. प्रवेश स्थलों पर अभ्यर्थियों की तलाशी में सहयोग के लिए पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किए जाने का निर्देश भी दिया है. हाईस्कूल व इंटर में 54 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे. 24 फरवरी से परीक्षाएं उत्तर प्रदेश बोर्ड 2025 की परीक्षाएं 8140 परीक्षा केन्द्रों पर 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं और 12 मार्च तक यह परीक्षाएं चलेंगी. हाई स्कूल के लिए 27 लाख 32316 छात्र और छात्राएं हैं और इंटरमीडिएट के लिए 27 लाख 5017 परीक्षार्थी है जो कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का एग्जाम देंगे. नकल माफिया और असामाजिक तत्वों की निगरानी की जाएगा. परीक्षा में बाधक बनने वालों के खिलाफ संघीय अपराध के तहत कार्रवाई किया जाएगा.
कुशीनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां हुई पूरी
आगामी 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुशीनगर सभी तैयारिया पूरी हो गई हैं. बोर्ड परीक्षा के लिए कुशीनगर में 152 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के लगभग 1लाख 13 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. जनपद में नकल विहीन परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए सभी 152 परीक्षा केंद्रों में सी सी टीवी कैमरा लगाया गया है जिनका कंट्रोल जिला मुख्यालय स्थित जिलविद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से किया जा रहा है. परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी 152 परीक्षा केंदों पर आंतरिक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की गई है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने पूरे जनपद को जोन और सेक्टर में बाटकर अधिकारियों की तैनाती की गई है.
6 जोनल ,17 सेक्टर और 152 स्ट्रेक्टिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती
परीक्षा के लिए 6 जोनल ,17 सेक्टर और 152 स्ट्रेक्टिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के लिए 6 सचल दल का गठन किया गया है जो पूरे जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों की जांच करेंगे. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां प्रश्नपत्र और कापियों को सी सी टीवी के निगरानी में रखा जायेगा. परीक्षा के नजदीक आते ही प्रवेश पत्रों को छांटने के कार्य में भी तेजी आ गई है. अवकाश के बाद भी शिक्षक इन प्रवेश पत्रों की छटाई में जुटे हुए हैं. कुशीनगर जनपद के 6 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदन शील की श्रेणी चिन्हित किया गया है जिसके सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.
UPPSC 2025: यूपीपीएससी परीक्षा की तारीखों का ऐलान, दो सौ पदों के लिए कहां और कब होगा एग्जाम