Meerut News: मेरठ में गिराई गई 168 साल पुरानी मस्जिद, रैपिड कॉरिडोर के बीच बन रही थी बाधा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2654794

Meerut News: मेरठ में गिराई गई 168 साल पुरानी मस्जिद, रैपिड कॉरिडोर के बीच बन रही थी बाधा

Meerut news: मेरठ में दिल्ली रोड पर बनी मस्जिद को हटा दिया गया है. रैपिड रेल का काम में इसके कारण रुकावट आ रही है. अधिकारियों ने रातभर इस पर संबंधित लोगों से बात की थी.

meerut news

 Meerut news: मेरठ में दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का काम तेज गति से चल रहा है. मस्जिद के चलते निर्माण कार्य में रुकावट आ रही है. इसलिए मौलवी और अन्य लोगों के साथ सहमति के बाद मस्जिद को गिरा दिया गया है.  जगदीश मंडप के पास मस्जिद हटाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने सहमति बनाई. इससे पहले मस्जिद का गेट हटा दिया गया है और बिजली का कनेक्शन भी काटा गया. सहमति होने के बाद मस्जिद को हटाया गया है. इस मामले में मस्जिद से जुड़े मौलवी और अन्य लोगों के साथ बातचीत की गई.

क्यों तोड़ी जा रही मस्जिद?

दरअसल, दिल्ली रोड पर रैपिड का कार्य तेज गति से चल रहा है. मस्जिद बीच में आने से काम में रुकावट आ रही है. आगे का काम जारी रखने के लिए मस्जिद निर्माण को हटाना जरूरी है. इसको सहमति से हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और रैपिड के अधिकारी लगे हुए हैं.

बिजली कनेक्शन कटा 

मुख्य गेट हटा, बिजली कनेक्शन कटा फिलहाल स्थल का मुख्य गेट हटवा गया है. मस्जिद का बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है. सहमति होने के बाद इस धार्मिक स्थल को हटाने की बात चल रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रैपिड के कार्य के चलते मस्जिद हटाने के लिए सहमति बनाई जा रही है. वहीं जुमे को लेकर भी पुलिस अलर्ट है.

सहमति से हटेगी मस्जिद

इसी मामले में एडीएम सिटी व एसपी सिटी एनसीआरटीसी अधिकारियों के साथ गुरुवार को मस्जिद के सामने पहुंचे. उन्होंने इमाम और जिम्मेदारों को बुलाया और मस्जिद हटाने को लेकर उनसे काफी देर तक बात की. देर तक अधिकारियों ने मस्जिद के जिम्मेदार व आसपास के लोगों से बातचीत कर समझाया. अधिकारियों ने कहा, रैपिड निर्माण में मस्जिद को हटाया जाना जरूरी है. एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सहमति से मस्जिद हटाई जा सकती है. एडीएम सिटी ने बताया कि शुक्रवार को मस्जिद हटाई जाएगी ताकि आगे का निर्माण कार्य किया जा सके.

यूपी का वो शहर, जहां देश की सबसे छोटी मस्जिद, सबसे अमीर मस्जिद भी यहां, 105 मीनारों के साथ अनोखा गुंबद

भदोही में डेढ़ साल से बन रहा था भवन, मस्जिद ने लिया रूप तो चौंके लोग, पढ़िए इस अवैध कब्जे की कहानी

 

Trending news