UP News: लाउडस्पीकर तुरंत उतरवाएं, महाशिवरात्रि से होली तक धर्मस्थलों पर अभियान, बैठक में सीएम योगी के कड़े तेवर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2654789

UP News: लाउडस्पीकर तुरंत उतरवाएं, महाशिवरात्रि से होली तक धर्मस्थलों पर अभियान, बैठक में सीएम योगी के कड़े तेवर

UP CM Yogi Review Meeting: उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवरात्रि, होली और रमजान जैसे त्योहारों को लेकर अधिकारियों संग बैठक की. सीएम ने दो टूक कहा है कि आस्था का सम्मान लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी

Cm Yogi Review Meeting

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महारशिवरात्रि से होली, रमजान, जैसे त्योहारों के शांतिपूर्वक आयोजन को लेकर अधिकारियों संग हाईलेवल की बैठक की. सीएम ने साफ कहा कि जन आस्था को पूरा सम्मान है लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की जानकारी मिल रही है, इसके खिलाफ फौरन एक्शन लिया जाए. बहराइच और संभल हिंसा जैसे मामलों से सतर्क सरकार ने त्योहारों के दौरान यूपी पुलिस से हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया.

'आस्था का सम्मान लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं'
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों को लेकर लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.  धार्मिक परंपरा- आस्था को सम्मान दें, लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. संदिग्ध लोगों पर नजर रखें. परंपरा के खिलाफ किसी नए आयोजन को अनुमति न दी जाए. इसके अलावा धार्मिक स्थलों के बाहर भीख मांगने वालों को नियोजित किया जाए. 

धर्मस्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर पर हो एक्शन
सीएम ने अधिकारियों संग बैठक में कहा, कई क्षेत्रों से धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की शिकायत मिल रही है. इस पर फौरन एक्शन लेने की जरूरत है. धर्मस्थल परिसर से बाहर लाउडस्पीकर की आवाज नहीं आनी चाहिए. यदि ऐसा होता है तो नोटिस दें, समन्वय से लाउडस्पीकर उतरवाएं. अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करें.

घुसपैठियों पर एक्शन, खत्म हों अवैध टैक्सी स्टैंड
उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को चिन्हित कर एक्शन लिया जाए. यही नहीं सड़क जाम करने वाले स्ट्रीट वेंडरों पर भी नकेल कसी जाए. जिन जगहों पर अभी भी अवैध टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं, उनको खत्म किया जाए. सड़क केवल आवागमन के लिए होना चाहिए. इसके लिए थाना स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए.

महाकुंभ महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के लिए तैयार हो प्लान
महाकुम्भ का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दिन होगा. प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में स्नान पर्व के ट्रैफिक-यातायात, रूट प्लान आदि की कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. वाहन सड़क पर कतई खड़े न रहें, मूवमेंट चलता रहे. यह सुनिश्चित करायें कि श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े.

होली को लेकर दिए निर्देश
होलिका दहन 13 मार्च को होना है फिर अगले दिन शुक्रवार है और होलिकोत्सव है. कानून-व्यवस्था के लिहाज से यह संवेदनशील है. शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें. संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे. पीआरवी 112 एक्टिव रहे. सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें.

UP Budget 2025: यूपी में लाखों संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ेगा, फ्री इलाज भी मिलेगा, नौकरी की सुरक्षा भी मिलेगी

UP Budget 2025: लखनऊ में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस सिटी का ऐलान, बजट में नोएडा-बेंगलुरु जैसे आईटी हब की घोषणा

 

 

Trending news