Yogi Cabinet Meeting Decision: ज्यादा से ज्यादा लोगों का अपने घर का सपना पूरा हो सके इसके लिए सीएम योगी कैबिनेट ने गाजियाबाद में नई टाउनशिप के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस टाउनशिप में कम जमीन पर भी ऊंचे भवन बनाए जा सकेंगे. बिल्डर पैसे देकर अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) खरीद सकेंगे.
Trending Photos
Ghaziabad New Township: योगी सरकार ने शहरी विकास को नई रफ्तार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. यूपी विधानसभा में बजट पेश करने के साथ ही गुरुवार को कैबिनेट बैठक हुई जिसमें गाजियाबाद के हरनंदीपुरम में एक नई टाउनशिप बसाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस प्रोजेक्ट पर 1366 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 400 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) इस योजना को जमीन पर उतारने का काम करेगा.
कम जमीन पर बन सकेंगी ऊंची इमारतें
सरकार ने शहरी इलाकों में कम जगह में अधिक निर्माण की अनुमति दे दी है. अब बिल्डर पैसे देकर अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) खरीद सकेंगे और ऊंची इमारतें बना सकेंगे. इससे शहरों में जगह की कमी के बावजूद ज्यादा से ज्यादा लोगों को आवास मिल सकेगा.
100 नई टाउनशिप बनाने की योजना
गाजियाबाद की यह टाउनशिप मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत बनाई जाएगी. इस योजना के तहत प्रदेश में 100 नई टाउनशिप बसाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार इन टाउनशिप्स के लिए विकास प्राधिकरणों को आर्थिक सहायता भी दे रही है.
हरनंदीपुरम में टाउनशिप के लिए सरकार का समर्थन
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इस टाउनशिप के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. सरकार भूमि खरीद के खर्च का 50% तक समर्थन देगी, जिसे अधिकतम 20 साल तक की अवधि के लिए सीड कैपिटल के रूप में दिया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान इस योजना के लिए किया गया है.
शहरी विकास को मिलेगी रफ्तार
योगी सरकार का मानना है कि इस फैसले से शहरी विकास को नई दिशा मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. गाजियाबाद में नई टाउनशिप बसने से आवासीय संकट दूर होगा, इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस नए घर मिलेंगे.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghaziabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा तक नहीं मिलेगा जाम, 82 करोड़ से चमकेगा गौर सिटी का इलाका