Shahjahanpur Latest News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक हनी ट्रैप के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, आइए आपको बताते है कैसे फंसाते थे लोगों को....
Trending Photos
Shahjahanpur Hindi News: शाहजहांपुर में एक हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जहां महिला अपनी खूबसूरती और मीठी बातों से लोगों को जाल में फंसाती थी, जबकि उसका पति उन्हें घर बुलाकर न्यूड वीडियो बनाता और ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
ऐसे फंसाते थे शिकार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने हाल ही में सुखदेव सिंह नामक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया था. महिला रमनदीप कौर और उसके पति सुखदेव सिंह ने पीड़ित को अपने घर बुलाया और फिर अर्धनग्न अवस्था में उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद दोनों ने उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और 40 हजार रुपये वसूल लिए.
पुलिस ने की कार्रवाई
पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से ठगे गए 40 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
कई अन्य लोगों को भी बनाया शिकार
पुलिस जांच में महिला के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुए हैं, जिससे अंदेशा है कि गिरोह ने कई और लोगों को भी इसी तरह अपने जाल में फंसाया होगा, पुलिस अब इन वीडियो के आधार पर अन्य पीड़ितों की पहचान करने में जुटी है.
एक आरोपी अब भी फरार
इस गिरोह में शामिल एक अन्य आरोपी, गुरविंदर सिंह, अब भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
और पढे़ं: बरेली के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट, पुलिस रेड में पकड़े गए रईसजादे