Uttar Pradesh Weather Update 21 February 2025: यूपी के मौसम में उलटफेर का दौर जारी है. बीते गुरुवार को यूपी के कई जिलों में बारिश के बाद अब प्रदेश के सभी जिले 75 जिले ग्रीन जोन में पहुंच गए है. मौसम विभाग के अभी दो दिन और ऐसे ही बारिश का मौसम रहेगा.
Trending Photos
UP Weather Forecast IMD Alert: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. वहीं तेजी से बढ़ा पश्चिमी विक्षोभ वेस्ट यूपी तक आते हुए कमजोर पड़ गया. इस कारण गुरुवार सुबह बूंदाबांदी हुई. यूपी के कई इलाकों में ओले गिरे. गुरुवार देर रात मेरठ-बागपत समेत कई जिलों में तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि 24 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर, पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. उसके बाद मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 21 से 26 फरवरी के बीच प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है.
बहराइच सबसे ठंडा
मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच बहराइच में सबसे कम 10.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही गोरखपुर में 10.6℃, शाहजहांपुर में 10.8℃, नजीबाबाद में 11℃ और अयोध्या में 11℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में वाराणसी में 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ में 13.5℃ न्यूनतम और 29.7℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. बरेली में अधिकतम तापमान 25.8℃, फुरसत गंज में 29.4℃, प्रयागराज में 31.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
बारिश के साथ ओलावृष्टि
गुरुवार सुबह से ही तेज हवाएं चल रही थीं. इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही मौसम बिगड़ने की संभावना जारी कर रखी थी. गुरुवार रात करीब नौ बजे मौसम खराब हो गया. यूपी के मेरठ- बागपत में दिन भर चल रही तेज हवाएं ठंडी हो गई और क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी. बागपत के छपरौली कस्बे समेत कई गांवों में करीब 15 मिनट तक ओले पड़े. इससे छपरौली कस्बे की सड़कों पर ओलावृष्टि से बर्फ से सफेद चादर जम गई.पश्चिमी यूपी में कई जगह पर ओले गिरने और बारिश होने से ठंडक में इजाफा हो गया.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज मौसम शुष्क रह सकता है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कोहरा छाया रह सकता है.यूपी में कोहरा छाने का सिलसिला जारी रहने वाला है. कई जिलों में छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही अगले एक हफ्ते के दौरान प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है.मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाया रह सकता है.
यहां होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, अगले 2 दिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है. गाजियाबाद, नोएडा,बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, झांसी,कानपुर, जौनपुर, गोरखपुर, वाराणसी और बरेली में सूरज लुकाछिपी करेगा. हालांकि, दिन में धूप निकलने से ठंड का असर बहुत कम हो चला है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी में शुक्रवार को कहीं-कहीं सुबह या देर रात के समय हल्का या छिछला कोहरा दिखाई दे सकता है. 22, 23 और 24 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. माना जा रहा है कि इस दौरान कहीं-कहीं तेज धूप की किरणें लोगों को परेशान कर सकती हैं. बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान यूपी के कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान गरज चमक की आवाज भी सुनाई दी.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
इसी तरह 22, 23 और 24 फरवरी को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही इस अवधि में कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने के संभावना है. 25 और 26 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही कोहरा छाने की संभावना है. इस तरह प्रदेश में इस हफ्ते कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। ना ही कहीं कड़ाके की सर्द को लेकर कोई अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि कोहरा छाने का सिलसिला जारी रहने वाला है.