Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2654850
photoDetails0hindi

Mahashivratri 2025: ताजमहल से बस कुछ दूर है ये पौराणिक शिवालय, महाशिवरात्रि पर जरूर करें आगरा के इन 5 फेमस मंदिरों के दर्शन

Shiv Temple Agra: भारत की हर एक जगह पर कुछ मंदिर काफी ज्यादा फेमस हैं.  बात करें ताज नगरी आगरा की तो यहां पर भी ढ़ेरों मंदिर हैं.  यहां कुछ बेहद फेमस शिव मंदिर के नाम बता रहे हैं जहां पर भक्तों की भीड़ हमेशा लगी रहती है.

ताजनगरी आगरा

1/11
ताजनगरी आगरा
आगरा में घूमने के लिए बस ताजमहल और लाल किला ही नहीं हैं यहां के शिव मंदिर भी काफी मशहूर हैं. आगरा के बारे में कहा जाता है इस मंदिर पर शिव की विशेष कृपा रहती है.

आगरा के चारों कोने पर मंदिर मौजूद

2/11
आगरा के चारों कोने पर मंदिर मौजूद
आगरा के चारों कोने पर भगवान महादेव के पांच प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं. इन मंदिरों में हमेशा भीड़ रहती है. खासकर सावन के महीने और शिवरात्रि पर यहां हुजूम उमड़ता है.

ये हैं फेमस मंदिर

3/11
ये हैं फेमस मंदिर
इनमें राजेश्वर, बल्केश्वर, कैलाश और पृथ्वीनाथ मंदिर शामिल है. ऐसा माना जाता है कि आगरा शहर की रक्षा खुद स्वयं भगवान शिव करते हैं . 

शिव की नगरी

4/11
शिव की नगरी
आगरा को भगवान शिव की नगरी भी कहा जाता है. आइए आपको बताते हैं आगरा शहर के पांच मशहूर मंदिरों के बारे में..आगरा के चारों तरफ भगवान शिव के विशाल मंदिर आपको देखने को मिल जाएंगे.

राजेश्ववर मंदिर

5/11
राजेश्ववर मंदिर
आगरा का राजेश्ववर मंदिर पूरे देश में मशहूर है. इस मंदिर को रहस्यमयी मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है. ये मंदिर करीब 900 साल पुराना बताया जाता है.

मनकामेश्वर मंदिर

6/11
 मनकामेश्वर मंदिर
 श्री मनकामेश्वर मंदिरश्री मनकामेश्वर मंदिर आगरा के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. मनकामेश्वर मंदिर भी आगरा के फेमस मंदिर में से एक हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मंदिर ताजमहल से भी पुराना है. ये मंदिर रावतपारा में स्थित है.

बलकेश्वर

7/11
 बलकेश्वर
आगरा का बलकेश्वर मंदिर की काफी मान्यता है. बलकेश्वर  आगा में यमुना किनारे पर स्थित है. ये करीब 700 साल पहले बिल्व पत्र के जंगल में मिला था. कहा जाता है कि एक गाय इस क्षेत्र में नदी के पास घूम रही थी और एक स्थान पर वह जोर-जोर से रंभाने लगी, उसी जगह पर एक शिव लिंग पाया गया और लोगों द्वारा यहां एक शिव मंदिर का निर्माण किया गया.

पृथ्वीनाथ मंदिर

8/11
पृथ्वीनाथ मंदिर
पृथ्वीनाथ मंदिर भी आगरा का फेमस मंदिर है. आगरा के शाहगंज इलाके में स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सम्राट पृथ्वीराज चौहान से जुड़ा हुआ है.  यह मंदिर 800 साल से ज़्यादा पुराना माना जाता है.

खाटू श्याम मंदिर

9/11
खाटू श्याम मंदिर
ये मंदिर पूरे यूपी में सबसे बड़ा खाटू श्याम का मंदिर है.  आगरा के जियोनी मंडी में ये तीन मंजिला बना है. ये पूरी तरह से राजस्थान के सबसे पुराने खाटू श्याम मंदिर जी से प्रेरित है. माना जाता है कि खाटू श्याम की प्रार्थना श्री कृष्ण की प्रार्थना के समान ही की जाती है.

कैलाश मंदिर

10/11
कैलाश मंदिर
आगरा में कैलाश मंदिर एक स्थानीय शासक द्वारा बनवाया गया. ऐसा भी कहते हैं कि भगवान परशुराम ने यहां पर हिमालय से लाए शिवलिंग स्थापित किए थे. यहां जुड़वां शिवलिंग हैं.

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.