Kumbh Mela 2025: महाकुंभ स्नान के दौरान काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी द्वारा लाल साड़ी में फोटोशूट कराए जाने पर लोगों ने तीव्र प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करते हुए लोग इसे धार्मिक अवसर का अपमान मानते हुए उनके कार्य पर सवाल उठा रहे हैं.
Trending Photos
Mahakhumbh 2025: इस बार का महाकुंभ में अजीबोगरीब और अनोखी कहानियां सामने आई है. जहां पर सोशल मीडिया पर IIT बाबा से लेकर मोनालिसा की आंखों तक, कई चर्चित मुद्दों पर इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स का ध्यान रहा है. इसी बीच बॉलीवुड स्टार तनीषा मुखर्जी की उपस्थिति से चर्चा में आ गया है. जो कि अजय देवगन की साली और काजोल की बहन हैं.
तनीषा मुखर्जी का संगम में डुबकी लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही हैं, इस वीडियो में तनीषा संगम में डुबकी लगाने के दौरान वीडियो और फोटो शूट कराती दिखाई दे रही हैं, और विभिन्न पोज देने के साथ डुबकी का रीटेक भी लिया जा रहा है. इस दृश्य को देख कर कई आस्थावानों ने तनीषा को निशाने पर लिया है, क्योंकि यह महाकुंभ स्नान की धार्मिक महत्ता से कम फिल्मी शूटिंग जैसा लग रहा था. हालांकि, तनीषा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उसने भगवा साड़ी पहन कर डुबकी लगाते समय फोटो शूट भी कराती नजर आ रही हैं. इस दौरान तरह-तरह के पोज देने के साथ ही डुबकी का रीटेक भी होता नजर आया है. ऐसा लग रहा है जैसे किसी फिल्म की शूटिंग के लिए डुबकी लगा रही हो.
वी़डियो देखें: Kumbh Video: रेड साड़ी में काजोल की बहन ने महाकुंभ स्नान में मचाया कोहराम, वीडियो देख भड़के लोग