Ayodhya Latest News: इस बार अयोध्या में होली बहुत ही खास होने वाली है. राममंदिर, हनुमानगढ़ी समेत कई मंदिरों में लगातार 40 दिनों तक होली खेलेंगे. इस दौरान भक्तों द्वारा भेजे गए गुलाल का ही उपयोग किया जाएगा.
Trending Photos
Ayodhya Hindi News: अयोध्या में रामलला अब 40 दिनों तक होली खेलेंगे. बसंत पंचमी से ही रंगोत्सव की शुरुआत हो गई है, जिसमें प्रतिदिन भगवान को अबीर-गुलाल अर्पित किया जाएगा. यह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरी होली होगी, जिसे विशेष आयोजन के साथ मनाने की तैयारी है.
हर दिन होगा रंगों का अर्पण
राम मंदिर में बसंत पंचमी के दिन विधिवत पूजा-अर्चना हुई. भगवान का अभिषेक कर उन्हें लाल रंग का गुलाल अर्पित किया गया. इसके बाद श्रृंगार के समय रामलला के कपोलों पर रंग बिरंगा गुलाल लगाया गया. यही गुलाल बाद में अर्चकों और भक्तों के बीच भी साझा किया गया.
अब प्रतिदिन रामलला को विविध रंगों का अबीर-गुलाल लगाया जाएगा. रंगभरी एकादशी से यह उत्सव और भव्य रूप लेगा, जब साधु-संत भी रंगोत्सव में सम्मिलित होंगे.
अन्य मंदिरों में भी होली की धूम
हनुमानगढ़ी, कनक भवन, हनुमत सदन, रामवल्लभाकुंज सहित अयोध्या के अन्य मंदिरों में भी भगवान को प्रतिदिन गुलाल अर्पित किया जाएगा. पुजारी और भक्तगण भावपूर्वक होली खेलते रहेंगे.
हनुमत सदन के महंत आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण का कहना है कि भगवान परमानंदस्वरूप हैं, और उनकी लीला में आनंद का रंग निरंतर बना रहता है. वहीं, साकेत भवन के महंत प्रख्यात ज्योतिषाचार्य प्रवीण शर्मा ने बताया कि यह रंगोत्सव 40 दिनों तक चलेगा और फाल्गुन मास की रंगभरी एकादशी (14 मार्च) को विशेष रूप से रंग खेला जाएगा.
भक्तों की भेंट से सजेगी होली
भक्तों द्वारा भेजे गए गुलाल को भगवान को अर्पित किया जाएगा और उसी गुलाल से भक्त भी होली खेलेंगे. इस उत्सव के दौरान मंदिर में होली के भजन और पद गूंजते रहेंगे, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहेगा.
रामलला के मंदिर में इस बार खास उत्सव की योजना बनाई गई है, जिससे श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुड़ सकें और भगवान के साथ आनंदमयी होली मना सकें.