Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नोज में घर वाले जिसे घर की लक्ष्मी बनाकर यानी ब्याह कर लाए थे वो ही सुहागरात को अपनी मौसी के साथ मिलकर घर से नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गई.
Trending Photos
Kannauj News: कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के हनुमंतखेड़ा गांव में नई नवेली दुल्हन ने शादी की पहली ही रात ऐसा खेल कर दिया कि ससुराल वाले हैरान रह गए. विदाई के साथ आई दुल्हन ने अपनी मौसी के साथ मिलकर परिवार के छह लोगों को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और फिर जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई.
मौसी के साथ मिलकर दुल्हन ने किया कांड
हनुमंतखेड़ा निवासी गोविंद उर्फ नीलू की शादी हरदोई की एक युवती से रविवार को हुई थी. सोमवार को विदाई के बाद वह अपनी दुल्हन को घर लाया. दुल्हन के साथ उसकी विधवा मौसी भी आई थी, जिसने कहा था कि उसकी भी शादी करा दी जाए ताकि उसका घर बस जाए. लेकिन शादी के पहले ही दिन जो हुआ, उसने पूरे गांव को चौंका दिया.
आरोप है कि रात को दुल्हन ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे गोविंद समेत घर के छह लोग—अंजू, मंजू, शिवानी, निशी, जयचंद और राम नंदिनी बेहोश हो गए. सुबह जब उन्हें होश आया तो दुल्हन और उसकी मौसी गायब थीं. घर में रखे जेवर और नकदी भी नहीं मिले.
नशे की हालत में मिली मौसी
गांव वालों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. कुछ ही घंटों में गांव से दो किलोमीटर दूर नशे की हालत में मौसी पकड़ ली गई. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और थोड़ी ही देर में दुल्हन भी वापस आ गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग हैरान है और चर्चा हो रही है कि आज के जमाने में किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता फिर चाहें घर की नई नवेली दुल्हन ही क्यों न हो.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: शादी के घंटे 5 पहले डॉक्टर दुल्हन को आया हार्ट अटैक, संजते-संवरते चली गई जान, खूब रोया दूल्हा