Bulandshahr Hindi News: बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करना पति को भारी पड़ गया. आरोपियों ने पति का लिंग काट दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.. .
Trending Photos
Bulandshahr Hindi News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. आरोपियों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पीड़ित के पति का लिंग काट दिया.
क्या है पूरा मामला?
घटना बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के एक गांव की है. जानकारी के मुताबिक, एक महिला खेत में चारा काटने गई थी, तभी दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. महिला ने घर लौटकर पूरी घटना अपने पति को बताई. इसके बाद महिला का पति आरोपियों से शिकायत करने पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और फिर धारदार हथियार से उसका लिंग काट दिया.
पुलिस में शिकायत दर्ज, जांच जारी
गंभीर रूप से घायल पीड़ित किसी तरह बचकर एसएसपी दफ्तर पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.