Mohabbat Ka Mela: जब पूरी दुनिया 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के जश्न में डूबी होती है, तब राजस्थान में एक ऐसी जगह है जहां मोहब्बत का मेला लगता है. इस मेले में शामिल होने के लिए प्रेमी जोड़े दूर-दूर से आते हैं.
Trending Photos
Valentine Special Story: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक ऐसा स्थान है, जो सच्चे प्रेम की मिसाल बन चुका है. यह है लैला-मजनू की मजार, जो भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक स्थित है. हर साल यहां 'मोहब्बत का मेला' लगता है, जहां दूर-दूर से प्रेमी जोड़े पहुंचते हैं और अपने प्यार को अमर करने की कामना करते हैं. करीब 65 सालों से इस मजार पर अनोखा मेला आयोजित किया जा रहा है. पहले यह सिर्फ एक दिन का होता था, लेकिन प्रेमियों की बढ़ती संख्या के कारण अब इसे पांच दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान हजारों लोग यहां पहुंचते हैं और प्रेम की इस अमर गाथा को नमन करते हैं.
लैला-मजनू की प्रेम कहानी
इस मजार से एक चमत्कारिक मान्यता भी जुड़ी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल घग्गर नदी का पानी इस क्षेत्र में फैल जाता है, लेकिन कभी भी मजार तक नहीं पहुंचता. स्थानीय लोग इसे प्रेम की शक्ति का अद्भुत चमत्कार मानते हैं. लैला-मजनू की प्रेम कहानी सिंध प्रांत से जुड़ी मानी जाती है. अरबपति शाह अमारी के बेटे कैस (मजनूं) को लैला से बेइंतहा प्यार हो गया था, लेकिन जब लैला के परिवार को इस प्रेम का पता चला, तो उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
लैला-मजनू की मौत को लेकर सस्पेंस
लैला-मजनू की मौत को लेकर कई मान्यताएं हैं. कुछ लोग कहते हैं कि लैला के भाई ने मजनूं की हत्या कर दी, जिसके बाद लैला ने भी दम तोड़ दिया था. कुछ का मानना है कि घर से भागकर दोनों यहां आए थे और प्यास चलते दोनों की मृत्यु हो गई थी. वहीं, कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि समाज से तंग आकर दोनों ने खुदकुशी कर ली थी.
ये भी पढ़ें- India's Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, कोटा में रणवीर इलाहाबादिया समेत 4 पर FIR
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!