Rajasthan Politics: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने फोन टैपिंग मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर कड़ा प्रहार किया है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस चाय के प्याले में तूफान खड़ा करने की कोशिश कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए बयान पर तीखा हमला बोला है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि टेलीफोन टैपिंग पर संदेह और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान ऐसा लगता है जैसे नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि टेलीफोन टैप कैसे होते हैं? सरकारें कैसे षड्यंत्र करती है? गहलोत जी आपसे बेहतर कोई नहीं जानता.
राठौड़ ने कहा कि गहलोत जी के OSD लोकेश शर्मा के आपसी बातचीत के वीडियो मीडिया में उपलब्ध हैं. आपके ओएसडी फोन टैपिंग पर इकबालिया बयान देता है ये उल्टे बांस बरेली के क्यों चल रहे हैं गहलोत. टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी कांग्रेस जो पांच सितारा होटल में क़ैद रहे वो आज मुद्दाविहीन है कांग्रेस और चाय के प्याले में तूफान खड़ा करने की कोशिश कर रही है. गहलोत की कलाई पूर्व में खुल चुकी है.
वहीं, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है. बेढम ने कहा कि अशोक गहलोत ने अपने पार्टी के नेता के खिलाफ नकारा, निकम्मा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. बेढम ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा ने तो अशोक गहलोत पर फोन टैप के आरोप लगाए थे. कांग्रेस पार्टी के विधायक ने सरेआम कहा था कि उनके फोन टैप हो रहे हैं. पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोक गहलोत ने स्तरहीन बयानों का इस्तेमाल किया था. बेढ़म ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा खुद कह रहे हैं कि उनका फोन टैप नहीं हो रहा, तो सदन में जवाब देने की आवश्यकता क्यों? हमारी सरकार किसी विधायक और मंत्री के फोन टैप नहीं कराती. गृह राज्य मंत्री बोले कि फोन टैप कराना कांग्रेस का कल्चर है.
ये भी पढ़ें- India's Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, कोटा में रणवीर इलाहाबादिया समेत 4 पर FIR
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!