Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. साथ ही उन्होंने वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.
Trending Photos
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जयपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस नेताओं के महाकुंभ में डुबकी लगाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यही वे नेता हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीन पर सवाल उठाए थे और उसकी गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाया था. उन्होंने कहा कि जब देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन आई, तब कांग्रेस के नेताओं ने उस पर अविश्वास जताया, लेकिन फिर वही लोग रात के अंधेरे में चुपके-चुपके वैक्सीन लगाते दिखे.
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति हमेशा से ऐसी ही रही है, एक तरफ जनता को गुमराह करने की कोशिश और दूसरी तरफ खुद उसका फायदा उठाने की रणनीति. शेखावत ने कांग्रेस के रवैये को दोहरा चरित्र करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने उजागर हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की नीतियों और बयानबाजी ने हमेशा देश को भ्रमित किया है.
इस दौरान उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हालिया बयान पर पलटवार किया. शेखावत ने कहा कि मुझे लगता है कि किरोड़ी लाल मीणा इस मुद्दे पर पहले ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं. कम से कम राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को उनके OSD (विशेष कार्याधिकारी) के न्यायालय में दिए गए कन्फेशन (स्वीकृति) को देखना चाहिए. उसके बाद इस तरह की प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है.
वहीं, शेखावत ने वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों के नाम पर मुसलमानों को लूटा गया है और कुछ लोगों ने इन संपत्तियों को अपनी व्यक्तिगत संपत्ति बनाने का काम किया है. शेखावत ने कहा कि आम नागरिक चाहे किसी भी मजहब से संबंध रखता हो, उसकी संपत्ति का संरक्षण करना सरकार की जिम्मेदारी है. इसलिए हम इसको लेकर एक नया बिल लाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से कुछ लोगों को इससे पेट में दर्द होना स्वाभाविक है, लेकिन सरकार का उद्देश्य न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है.
रिपोर्टर- सचिन शर्मा
ये भी पढ़ें- सुनो, मिल लो! नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, फिर कार में दोस्तों को बुला...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!