India's Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, कोटा में रणवीर इलाहाबादिया समेत 4 पर FIR
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2645222

India's Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, कोटा में रणवीर इलाहाबादिया समेत 4 पर FIR

Kota News: इंडियाज गोट लेटेंट शो में अश्लील कमेंट करने को लेकर यूट्यूबर कॉमेडियन समय रैना, रणवीर इलाबादी, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है. चारों के खिलाफ कोटा के नयापुरा थाना में FIR दर्ज हुआ है.

Symbolic Image

Rajasthan News: कोटा शहर के नयापुरा थाने में अधिवक्ताओं के द्वारा यूट्यूबर कॉमेडियन समय रैना, रणवीर इलाहाबादी, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ अश्लील वीडियो प्रसार करने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. नयापुरा थाना में मामला दर्ज करवाने गए अधिवक्ता सीएलजी मेंबर, जिनमें अधिवक्ता हेमलता शर्मा अधिवक्ता यश कुमार नागर, विश्वास शक्तावत, अरविंद राठौर, रुखसार सैयद मौजूद रहे.

नयापुरा थाना सीएलजी मेंबर हेमंत शर्मा ने बताया कि दिनांक 9 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब व इंस्टाग्राम अन्य सोशल मीडिया पर एक कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट का एक एपिसोड प्रसारित हुआ था. उस एपिसोड की कुछ कटिंग क्लिप्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अश्लील भाषा बोलते हुए माता-पिता के शरीर के अंगों पर टिप्पणी की गई. यह प्रसारित एपिसोड की क्लिप्स में खुद को कॉमेडियन बताने वाले समय रैना, रणवीर अल्लाबादीया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के द्वारा सामाजिक व्यवस्था एवं माता पिता पर अभद्र, अश्लीलता की हद पार करते हुए टिप्पणियां की गई, जिसे आमजन में सुनना भी संभव नहीं है.

हेमंत शर्मा ने बताया कि इस शो के ज्यादातर देखने वाले युवा वर्ग है जो की इस शो को देख कर समाज का अंग बनते है. कॉमेडियंस द्वारा शो में कई तरह की अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई, जिसमें माता पिता को इंटीमेट देखने की अभद्र बातें कही गई. वहीं, महिलाओं को लेकर इस तरह की अशोभनीय टिप्पणियां समाज में महिलाओं को लेकर अश्लील विचारों को बढ़ावा देती है, जिससे महिलाओं के प्रति छेड़छाड़ एवं अन्य महिला संबंधित अपराधों को बढ़ावा मिलता है.

अधिवक्ता रितेश गुर्जर ने बताया कि कोटा शहर शैक्षणिक नगरी के तौर पर दुनिया भर में प्रख्यात है, जहां हर साल लाखों युवा जिसमें 18 वर्ष से भी कम आयु के छात्र छात्राएं अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने और डॉक्टर, इंजीनियर बनने कोटा आते है और इस तरह के शो से ऑनलाइन प्रसारित होने पर युवाओं की मानसिकता को निचले स्तर पर ले जाते है. भारत जैसे देश जहां माता-पिता को ईश्वर की उपाधि दी जाती है, कॉमेडियन ने कॉमेडी के नाम पर समाज में युवाओं में अश्लीलता एवं ऑबसीनिटी का प्रसार किया है जो कि सामाजिक व्यवस्था के बिल्कुल विपरीत है. देश की सामाजिक व्यवस्था और नैतिक मूल्यों पर प्रहार है, जिसका खामियाजा लम्बे समय में समाज में देखने को मिलता है. ऐसे असामाजिक तत्वों एवं ऐसी मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस शो को बंद करवाया जाए.

रिपोर्टर- राजेंद्र शर्मा

ये भी पढ़ें- सचिन पायलट ने महाकुंभ संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सियासी गलियारों में मची हलचल 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news