Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर एम्स को बम ब्लास्ट करने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम ई-मेल मिली, जिसके बाद जांच शुरू की गई.
Trending Photos
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर एम्स को आत्मघाती आरडीएक्स बम ब्लास्ट करने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दक्षिण भारत की अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम से मिले ई-मेल के बाद पुलिस ने एम्स की सुरक्षा कड़ी कर दी है.
मेल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉयड की मदद से एम्स के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. इसके अलावा एम्स में आने-जाने वालों की कड़ी जांच की गई. जब कुछ भी संदिग्ध सामान या व्यक्ति नहीं मिला तब पुलिस, प्रशासन व एम्स प्रशासन ने राहत की सांस ली.
बासनी थानाधिकारी नितिन दवे का कहना है कि धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एम्स में सुरक्षा बढ़ाई गई है. तलाशी भी ली गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला. एम्स डायरेक्टर के ई-मेल एड्रेस पर अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम से मंगलवार देर रात एक धमकी भरा ई-मेल मिला था.
इसमें अन्ना यूनिवर्सिटी में चल रहे मुद्दे के तहत एम्स जोधपुर में सुसाइड आरडीएक्स ब्लास्ट किए जाने की धमकी दी गई. साथ ही एम्स में मौजूद सभी वीवीआइपी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भी लिखा गया. धमकी भरे ई-मेल के संबंध में एम्स प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इससे पुलिस हरकत में आई.
एम्स की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस लवाजमा एम्स पहुंचा. एम्स के बाहर व अंदर पार्किंग में खड़े वाहनों की भी सघनता से जांच की गई. एम्स में आने वाले हर व्यक्ति की मशीनों से कड़ी तलाशी ली गई. इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया गया.
इसके अलावा एम्स ओपीडी और इमरजेंसी में मरीज व उनके तीमारदारों की भी जांच की गई. धमकी भरा ई-मेल अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम से भेजा गया है. पुलिस को अंदेशा है कि वह कोई फर्जी व्यक्ति हो सकता है. ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.