Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2641904
photoDetails1rajasthan

Rajasthan Dowry: नागौर में भाइयों ने बहन को शादी में करोड़ों रुपये का तोहफा, फोटो देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी

Rajasthan Dowry: राजस्थान की एक शादी में लगभग 3 करोड़ रुपये दहेज दिया गया, जो शादी के बजट से ज्यादा है. लड़की के परिवार ने दहेज में 1 करोड़ 51 लाख नकद, 30 तोला सोना और पांच किलो चांदी दी. 

 

1/4

भारत के उत्तरी हिस्से में दहेज प्रथा काफी देखने को मिलती है लेकिन इस शादी में दिए गए दहेज को देख सब दंग रही गए हैं और इंटरनेट पर ये काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले राजस्थान में ही 3 करोड़ रुपये का दहेज दिया गया था. 

2/4

यह अनोखी शादी राजस्थान के नागौर शहर की है. यहा के हनुमान बाग के रहने वाले रामबक्श के तीन बेटे और एक बेटी है. 

3/4

रामबक्श के दो बेटे सरकारी टीचर हैं और तीसरा बेटा एक निजी कंपनी में काम करता है. रामबक्श ने अपनी बेटी बिरजया की शादी राजस्थान के फरदोद गांव के एक शिक्षक से किया. 

4/4

बिरजया के तीनों भाइयों ने 1.51 करोड़ नकद, 30 तोला सोना, पांच किलो चांदी और नागौर शहर में दो जमीन के कागजात एक शॉल में बांधकर अपनी बहन को दिए.