Anupgarh News: गांव 11 जोईयावाली के एक घर में मास मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने तीन को किया गिरफ्तार वनपाल राजीव बिश्नोई को ग्रामीणों ने गाड़ी में बनाया बंधक . मौके पर वनपाल को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम व वन्य जीव प्रेमी पहुंचे, वनपाल को ग्रामीणों के चंगुल से करवाया मुक्त
Trending Photos
Anupgarh News: गांव 11 जोईयावाली में देर रात एक घर में मांस मिलने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने दबिश देकर तीन जनों को राउंड अप किया. वहीं तीनों के बताए अनुसार दोबारा जब वन विभाग की टीम गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने वन विभाग टीम के वनपाल राजीव बिश्नोई को बंधक बना लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को क्षेत्रीय वन अधिकारी पंकज लुनीवाल के नेतृत्व में सहायक वनपाल विजेंद्र कुमार मीणा, सहायक वनपाल संदीप कौर, वनरक्षक बजरंग लाल, वनरक्षक राधेश्याम गुर्जर व जीव रक्षा के अध्यक्ष मुकेश बिश्नोई गांव 11 जोईयावाली पहुंचे.
इस दौरान टीम को पता लगा कि गांव 11 जोईयावाली के रामकिशन पुत्र तेजाराम के घर में सूअर का मांस छुपाया गया है. जिसके चलते टीम ने दबिश देते हुए तीन जनों को मास सहित राउंडअप किया. वहीं वन विभाग की टीम तीनों को लेकर गांव से रवाना हो गई. पूछताछ में तीनों ने बताया कि इसके अलावा और भी जगह पर मांस छुपा हुआ है वह इस शिकार प्रकरण में अन्य लोग भी शामिल है. जिसके चलते वन विभाग की टीम दोबारा गांव 11 जोईयावाली देर शाम को पहुंची. इस दौरान वन विभाग की टीम ने सर्च किया तो ग्रामीण वन विभाग की टीम के खिलाफ हो गए.
वहीं महिलाओं और ग्रामीण की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई. वन विभाग की चार से अधिक गाड़ियां मौके से रवाना हो गई लेकिन वनपाल राजीव बिश्नोई अपनी गाड़ी के अंदर बैठे रह गए. ग्रामीणों ने गाड़ी की घेराबंदी कर ली. वहीं वनपाल राजीव बिश्नोई को ग्रामीणों ने स्वयं की गाड़ी में ही बंधक बना लिया. देखते ही देखते गांव में महिलाओं व पुरुषों की भीड़ एकत्रित हो गई. टीम को बंधक बनाने की जानकारी मिलते ही मौके पर जैतसर पुलिस की टीम पहुंची. मौके पर सैकड़ों लोगों ने वनपाल की गाड़ी को घेर रखा था. थानाधिकारी इमरान खान मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से समझाइश की.
इस दौरान ग्रामीण ने आरोप लगाया कि वन विभाग की टीम ने घर-घर जाकर सर्च किया. जिसके चलते ग्रामीण नाराज हो गए. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. मौके पर श्री विजयनगर, रामसिंहपुर , रायसिंहनगर पुलिस भी देर रात को पहुंची. आसपास गांवों के 200 से अधिक वन्य जीव प्रेमी भी 11 जोईयावाली पहुंचे. देर रात वनपाल राजीव बिश्नोई को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त करवाया गया.
वहीं वन्य जीव प्रेमियों व ग्रामीणों में देर रात तक संघर्ष की स्थिति बनी रही. वन्य जीव प्रेमियों ने अन्य शिकार आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है. फिलहाल सुबह स्थिति नियंत्रण में थी. हालांकि गांव में अब भी पुलिस टीम मौजूद हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!