Alwar News: सोशल मीडिया पर चल रहा था ठगी का खेल, नौगावा पुलिस ने ठगों का गिरोह किया बेनकाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635633

Alwar News: सोशल मीडिया पर चल रहा था ठगी का खेल, नौगावा पुलिस ने ठगों का गिरोह किया बेनकाब

Alwar News: नौगावा पुलिस ने साइबर ठगी का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन और नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगते थे. पुलिस ने चार मोबाइल जब्त कर मुकदमा दर्ज किया. जांच जारी, आमजन से सतर्क रहने की अपील.

Alwar News

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस के साइबर शील्ड विशेष अभियान के तहत नौगावा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए साइबर ठगी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जो ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे थे.

पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और अलवर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे "एंटीवायरस विशेष अभियान" के तहत ऑनलाइन ठगी और सेक्सटॉर्शन जैसे साइबर अपराधों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में नौगावा थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग साइबर फ्रॉड गतिविधियों में लिप्त हैं. सूचना के आधार पर तमन्ना फार्म में दबिश दी गई, जहां से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंसार (20), सराफत खान (23) और मुस्ताक (25) के रूप में हुई है. ये सभी ग्राम गढ़ी रिगसबास, थाना नौगावा के निवासी हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया एप्लिकेशन के जरिए लोगों से संपर्क कर ठगी कर रहे थे. वे फर्जी विज्ञापन डालकर, नौकरी देने का झांसा देकर और व्हाट्सएप चैट के माध्यम से मासूम लोगों को जाल में फंसाते थे. इन अपराधियों की ठगी का तरीका बेहद शातिराना था. वे लोगों से नटराज पेन-पेंसिल का विज्ञापन देकर संपर्क करते थे और भरोसा जीतने के बाद उनसे आर्थिक लेन-देन करने की कोशिश करते थे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश जारी है.

नौगावा पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल्स और झूठे विज्ञापनों से सतर्क रहें, ताकि इस तरह के जालसाजों के शिकार न बनें.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: घर से इतनी दूर मिला अधेड़ का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस खंगाल रही सबूत
Reported By- स्वदेश कपिल

Trending news