Rajasthan Politics: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी करने और फोन टैप करने का संगीन आरोप लगाया है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी करने और फोन टैप करने का संगीन आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे. 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: युवक ने अचानक कमरे का गेट किया बंद, मां दरवाजे पर लगाती रही आवाज...
मैंने जब कहा कि वे परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था वैसा ही हो रहा है. चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. गहलोत साकार ने भी मेरे टेलीफोन रिकॉर्ड किए. मेरे पीछे सीआईडी लगाई पर मैंने सबको चकमा दे दिया. किरोड़ी ने कहा कि मैं कोई बुरा काम नहीं करता. इसलिए मैं डरता नहीं..... झुकता नहीं और टूटता भी नहीं... मैं सब कहने से नहीं चूकता.
मंत्री ने यह सब जयपुर के आमागढ़ मंदिर में आयेजित एक कार्यक्रम में कहा. किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि जिन मुद्दों से सत्ता में आए, उन्हें भुला दिया. किरोड़ी ने यह भी कहा कि मैं आशा करता था कि जब राज बदलेगा.
तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे और मुंह का सखाया हुआ नाक से निकालेंगे, लेकिन मैं निराश हूं. जो आंदोलन पिछले राज में मैंने किए, जिनके कारण हम सत्ता में आए. उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा. उन्हें भुला दिया गया है.
गहलोत सरकार पर भी लगे थे टैपिंग के आरोप
जुलाई 2020 में सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय गहलोत सरकार पर भी फोन टैपिंग के आरोप लग चुके हैं. सीएम के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने मीडिया को तीन ऑडियो क्लिप भेजे थे.
इनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बातचीत होने का दावा किया गया. मामला विधानसभा और संसद में भी उठा. मार्च 2021 में गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज करवाया. लोकेश शर्मा इस केस में सरकारी गवाह बन चुके हैं.