Rajasthan Crime: डीडवाना जिले के मकराना शहर में गुरुवार को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, जिसके बाद युवक को राजकीय उपजिला चिकित्सालय मकराना ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने आमीर को मृत घोषित कर दिया.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान में डीडवाना जिले के मकराना शहर में गुरुवार को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, जिसके बाद युवक को एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से उसे मकराना के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ा मौसम का मिजाज, कोहरा और शीतलहर...
मामले के अनुसार पलाड़ा रोड गली नंबर 5 निवासी 30 वर्षीय आमीर खान पुत्र खलील अहमद गौड़ अपने घर पर ही था. दोपहर करीब 11:30 बजे वह अपने कमरे में जाकर उसने गेट बंद कर लिया, जिसके बाद उसकी मां ने उसे आवाज लगाई, लेकिन उसने गेट नहीं खोला.
इसके बाद उसकी मां ने गेट खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसपर उसकी मां को अनहोनी की आशंका हुई. तब उसने चिल्लाते हुए आसपास के लोगों को जमा किया. लोगों ने गेट तोड़ा तो आमीर फांसी के फंदे से लटका हुआ था. लोगों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया.
जहां पर चिकित्सकों ने उसे राजकीय उपजिला चिकित्सालय मकराना भेज दिया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने आमीर को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और घटना की जानकारी ली. मृतक के पिता ने पुलिस को मामले की रिपोर्ट दी है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
सांचौर में हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मण देवासी हत्या मामलें में सांचौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली. जोधपुर रेंज IG विकास कुमार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन 'भौकाल" के तहत SP ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश में कार्रवाई की. लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया.
माखुपुरा रीको एरिया से आरोपी सांवलाराम देवासी निवासी बड़सम को गिरफ्तार किया. पूर्व में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी.