Rajasthan Budget Session 2025 : विधानसभा में कभी पेपर स्टैंड की तरह तो कभी थपथपाने के लिए iPad का इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635466

Rajasthan Budget Session 2025 : विधानसभा में कभी पेपर स्टैंड की तरह तो कभी थपथपाने के लिए iPad का इस्तेमाल

Rajasthan Budget Session 2025 : राजस्थान विधानसभा को पेपरलेस बनाने के लिए आईपेड(iPad) हर विधायक को दिए गए हैं. लेकिन पेपर का मोह नहीं छूट रहा. ये ही वजह है कि कई विधायकों के लिए आईपेड महज एक स्टैंड है. तो वहीं कभी-कभी टेबल को थपथपाने में बाधा बनने पर विधायक महोदय इसे ही जोर जोर से थपथपा लेते हैं.

Rajasthan Budget Session 2025 iPad become Table and Paperstad Vasudev Devnani interrupted the MLAs

Rajasthan Budget Session 2025 : राजस्थान विधानसभा को पेपरलेस बनाने के लिए आईपेड(iPad) हर विधायक को दिए गए हैं. लेकिन पेपर का मोह नहीं छूट रहा. ये ही वजह है कि कई विधायकों के लिए आईपेड महज एक स्टैंड है. तो वहीं कभी-कभी टेबल को थपथपाने में बाधा बनने पर विधायक महोदय इसे ही जोर जोर से थपथपा लेते हैं.

सबसे पहले पूर्व मंत्री शांतिधारी सदन में आईपैड का स्टैंड की तरह इस्तेमाल करते दिखे थे. जिसके बाद कई विधायक आईपेड का यूं ही इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में विधायक शंकरलाल डेचा ने बहस के दौरान बोलते हुए आईपैड पर स्टैंड बनाकर अपने पेपर्स उस पर रख लिए.

जिस पर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आसान से विधायक को टोका और कहा कि ये ये आईपेड है, पेपर रखने का स्टैंड नहीं. जिसके बाद शंकर डेचा ने आईपैड से पेपर हटा लिए. हालांकि एक मिनट के बाद ही जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने भी आईपैड को ही पेपर स्टैंड बना दिया.

अब सवाल ये की अगर आईपेड को पेपर स्टैंड ही बना था. तो लाखों खर्च करके विधायकों को आईपेड दिलाए ही क्यों गए. और अगर दिलाए ही गए थे तो एक ट्रेनिंग सेशन में इसका इस्तेमाल भी बताया जाता. क्योंकि ऐसे तो ना ये विधानसभा पेपरलेस हो सकेगी और ना हीं आम जनता के पैसों का सदउपयोग होगा.

 

 

 

Trending news