Alwar News: सीसीटीवी में बालिग, फिर भी नाबालिग गिरफ्तार? पुलिस पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635497

Alwar News: सीसीटीवी में बालिग, फिर भी नाबालिग गिरफ्तार? पुलिस पर उठे सवाल

Alwar News: रामगढ़ में न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में चोरी का मामला. पुलिस द्वारा चोरी का खुलासे पर वकीलों ने उठाया सवाल. सीसीटीवी में दिखे अपराधी बालिग हे, जबकि पुलिस ने दो नाबालिग को निरुद्ध किया है. बार संघ के अधिवक्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी. सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठने की रणनीति.

Alwar News

Rajasthan News: रामगढ़ में न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में चोरी की घटना का मामला दिन व दिन तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को रामगढ़ पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया था. घटना में प्रयुक्त दो बाइक जप्त की और चोरी का माल बरामद किया था. लेकिन पुलिस के चोरी के खुलासे पर वकीलों ने सवाल खड़ा कर दिया. रामगढ़ बार एसोसिएशन की गुरुवार को दोपहर बाद आम सभा आयोजित हुई.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सूने मकान में आभूषणों की चोरी हुई थी. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के हुलिया व कद काठी से स्पष्ट है कि अपराधी बालिग है. लेकिन पुलिस ने अपराधियों को बचाने के लिए दो नाबालिक निरुद्ध किए हैं, हो सकता है नाबालिग मुख्य अभियुक्त के साथ सहयोग में हो. परंतु सीसीटीवी में कैद आरोपियों को बचाने के प्रयास में पुलिस लगी हुई है. वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले सुनारों को भी थाने में बैठाया था. जिन्होंने चोरी किया माल खरीदना भी स्वीकारा था. इसलिए पुलिस की कार्यशैली से समस्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ता में भारी आक्रोश है. इसलिए बार संघ के अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि जब तक असली मुलजिम को गिरफ्तार कर माल बरामद नहीं होगा और चोरी का माल खरीदने वाले सुनारों को भी मुलजिम बनाया नहीं जाएगा. यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

वकीलों ने निर्णय लिया कि सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठने की रणनीति बनाई जाएगी. एडवोकेट ओमप्रकाश चौहान ने बताया बार एसोसिएशन की मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि संपूर्ण कार्यों का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में हुई चोरी की घटना के मामले में बार एसोसिएशन का 36 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. पुलिस द्वारा खुलास पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने नाराजगी जहर की. उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी के मामले में लीपापोती कर रही है. असली मुलजिमों को गिरफ्तार नहीं कर रही. बाकी दो अपचारियों को निरुद्ध किया है. जो सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखाई दे रहे हैं व आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अनट्रेंड ड्राइवर ने स्कूल बस से कार को मारी टक्कर, CCTV में कैद हुई घटना
Reported By- स्वदेश कपिल

Trending news