Rajasthan Crime: घर से इतनी दूर मिला अधेड़ का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस खंगाल रही सबूत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635420

Rajasthan Crime: घर से इतनी दूर मिला अधेड़ का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस खंगाल रही सबूत

Rajasthan Crime: जैसलमेर के गड़ीसर तालाब के पीछे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मौके पर पहुंची शहर कोतवाली की टीम ने शव को पेड़ से उतारकर जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के जैसलमेर के गड़ीसर तालाब के पीछे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. आसपास गुजरते लोगों ने जब फंदे से लटका शव देखा, तो पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची शहर कोतवाली की टीम ने शव को पेड़ से उतारकर जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: युवक ने अचानक कमरे का गेट किया बंद, मां दरवाजे पर लगाती रही आवाज...

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया. अब पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है. गौरतलब है कि हुकमाराम पुत्र नखतुराम उम्र 44 साल निवासी लोहार बस्ती CMHO ऑफिस के पीछे गड़ीसर तालाब के पास एक पेड़ से फंदे से लटकता मिला. 

हुकमाराम पिछले 1 दिन से घर से गायब था. परिजनों ने पड़ताल की. आखिरकार तलाश करने पर वो नहीं मिला. पुलिस को हुकमाराम का शव फंदे से लटके मिलने की जानकारी मिली. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया.शहर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतारा और जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक हुकमाराम का मानसिक संतुलन सही नहीं था. 2 महीने से वो दवाई ले रहा था. शायद बीमारी से तंग आकार उसने सुसाइड किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा और खुदकुशी के कारणों की जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ा मौसम का मिजाज, कोहरा और शीतलहर...

Trending news