Alwar News: कठूमर में मौसम बदलते ही बढ़ी बीमारों की संख्या, अस्पतालों में अव्यवस्था चरम पर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635537

Alwar News: कठूमर में मौसम बदलते ही बढ़ी बीमारों की संख्या, अस्पतालों में अव्यवस्था चरम पर

Alwar News: कठूमर उपखंड क्षेत्र में मौसम परिवर्तन का होने लगा असर. अस्पतालों में बढ़े मरीज रहे हैं. बच्चों में निमोनिया, जुकाम, खांसी, बुखार के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं कठूमर ब्लॉक में बीसीएमएचओ गंभीर तक नहीं दिखे. खेड़ली उपजिला अस्पताल में तो चिकित्सा व्यवस्था माकूल. लेकिन ब्लॉक के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था राम हवाले. बीसीएमओ नहीं देते बाइट,बोलते खबर चलाने से कुछ नहीं होता.

Alwar News

Rajasthan News: क्षेत्र में मौसम के बदलाव का असर अब साफ तौर पर नजर आने लगा है. दिन में तेज धूप और सुबह-शाम की सर्दी के कारण लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. खासकर छोटे बच्चे सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की चपेट में आने लगे हैं. खेड़ली उपजिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अस्पताल प्रशासन ने इस स्थिति से निपटने के लिए उचित व्यवस्थाएं कर रखी हैं, जिससे मरीजों को काफी राहत मिल रही है.

लेकिन, कठूमर ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल दयनीय बना हुआ है. ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (बीसीएमओ) की अनदेखी और मॉनिटरिंग की कमी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की हालत बद से बदतर होती जा रही है. स्थानीय लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय विधायक रमेश खींची से जल्द से जल्द चिकित्सा व्यवस्था सुधारने की मांग की है.

जब इस संबंध में बीसीएमओ डॉ. रवि राज से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "आपको खबर चलानी है तो चलाइए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता." यह रवैया साफ तौर पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता है.

इसके अलावा, कठूमर ब्लॉक में झोलाछाप डॉक्टरों का दबदबा बना हुआ है. इन डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण कई मरीजों की हालत बिगड़ जाती है और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर किया जाता है. लेकिन यहां भी समुचित इलाज न मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. सरकार को जल्द कठूमर ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि आमजन को सही समय पर इलाज मिल सके और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो.

ये भी पढ़ें- नरेगा कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे BDO के साथ धक्का-मुक्की कर हुई मारपीट
Reported By- स्वदेश कपिल

Trending news