उधार की मिठाई नहीं देना दुकानदार को पड़ा भारी, युवकों ने किया ऐसा काम, दंग रह गए लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1230043

उधार की मिठाई नहीं देना दुकानदार को पड़ा भारी, युवकों ने किया ऐसा काम, दंग रह गए लोग

लोहावट जाटावास चौराहे के पास एसयूवी सवार युवकों ने बुधवार दिनदहाड़े मिठाई और रुपए उधार न देने पर मिठाई की दो दुकानों में पांच राउंड फायर कर दिए. 

उधार की मिठाई नहीं देना दुकानदार को पड़ा भारी

Lohawat: राजस्थान के लोहावट जाटावास चौराहे के पास एसयूवी सवार युवकों ने बुधवार दिनदहाड़े मिठाई और रुपए उधार न देने पर मिठाई की दो दुकानों में पांच राउंड फायर कर दिए. दुकानदार के समय पर झुकने से कोई हताहत नहीं हुआ. वारदात से दुकानदारों में खौफ और हड़कंप मच गया और हमलावर पकड़ में नहीं आए हैं.

यह भी पढे़ं- दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित हो रही महिला ने उठाया ऐसा कदम, देख सिहर उठे लोग

फलोदी पुलिस अधीक्षक अरूण माच्या ने बताया कि मूलत गुरों का तालाब हाल जाटावास निवासी कैलाश पुत्र गोविंदराम प्रजापत की तरफ से मूलराज निवासी विशाल पुत्र श्रीराम खींचड़ और अन्य के खिलाफ मिठाई की दो दुकानों में पांच राउंड फायरिंग, बीस हजार रुपए और कुछ सामान लूटने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की गई है. फिलहाल आरोपी पकड़े नहीं गए हैं. कैलाश प्रजापत अपनी मिठाई की दुकान में खाना खा रहा था. एसयूवी में सवार दो जने वहां आए.

हाथ में पिस्तौल लिए विशाल ने टेबल पर पांव रख बीस हजार रुपए और सामान उधार मांगा, लेकिन दुकानदार ने तीन हजार रुपए पहले के बकाया होने का बताकर और उधार देने से मना कर दिया. यह सुन विशाल ने पिस्तौल से दुकान संचालक की तरफ गोली चला दी, लेकिन वह समय पर नीचे झुक गया और गोली काउंटर के कांच पर लगी और कांच फूट गया. आरोपी ने दो और फायर किए. आरोपी बाहर निकले और कुछ दूरी मिठाई की एक अन्य दुकान गया, जहां दो और गोली चलाई और जान से मारने की धमकियां देकर चले गए. दुकानदार थाने पहुंचा. पीछे आरोपी दुबारा दुकान में आए और कुछ रुपए और सामान लूट कर ले गए.

दुकानदारों में मचा हड़कंप 
दिनदहाड़े फायरिंग से आस-पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. न सिर्फ दुकानदार बल्कि ग्राहक भी इधर-उधर भागने लगे. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या ने बताया कि आरोपी विशाल खींचड की तलाश में अलग-अलग टीमे गठित की गई और कई जगहों पर दबिशे दी जा रही है और नाकाबंदी करवाई गई.

Reporter: Arun Harsh

Trending news