Khatu Shyam Ji: 19 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने वाला है, जिसमें पूरे प्रदेश के लिए खास सौगातें मिलने वाली है. ऐसें में देखने वाली बात होगी कि सीकर जिले के खाटूश्यामजी में श्याम भक्तों और स्थानीय ग्रामीणों को तोहफे में क्या मिलने वाला है.
Trending Photos
Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में श्याम भक्तों और स्थानीय ग्रामीणों को अब भी पिछले बजट की घोषणाओं के धरातल पर उतरने का इंतजार है. भजनलाल सरकार कल अपना बजट पेश करने जा रही है, लेकिन अब तक पिछली घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है.
पिछले बजट में खाटूश्यामजी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी, जिसमें रेलवे लाइन, उप-जिला अस्पताल के नवीन भवन सहित कई अहम परियोजनाएं शामिल थी लेकिन अब तक इन योजनाओं पर कोई ठोस प्रगति नहीं दिखी है.
इस बार स्थानीय जनमानस को बजट से काफी उम्मीदें हैं. सीवरेज सिस्टम, नगरपालिका को द्वितीय श्रेणी में शामिल करने, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने, नवीन पाइपलाइन और रिंग रोड जैसी विकास योजनाओं की घोषणाओं की आस है.
श्याम भक्तों की लंबे समय से मांग रही है कि खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं के लिए भव्य कॉरिडोर बनाया जाए, जिससे यात्रा सुविधाजनक हो सके. इसके अलावा, खाटूश्यामजी-रींगस रेलवे लाइन और रींगस से खाटूश्यामजी तक पैदल मार्ग के निर्माण को लेकर भी श्रद्धालुओं में उम्मीदें बनी हुई हैं.
अब देखना यह होगा कि सरकार इस बजट में खाटूश्यामजी के लिए क्या सौगात लेकर आती है और क्या पिछली घोषणाओं को अमल में लाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं या नहीं.
बता दें कि बीते साल 2024 के बजट में राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने खाटू श्याम मंदिर में कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपये और राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड के गठन का प्रस्ताव रखा. दीया कुमारी ने बुधवार ने कहा था कि काशी विश्वनाथ की तरह खाटू श्याम जी मंदिर के लिए भी कॉरिडोर बनाया जाएगा. इस पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पुरातात्विक स्थलों और विरासत स्थलों को विकसित करने के लिए राजस्थान हेरिटेज कंजर्वेशन बोर्ड का गठन किया जाएगा.