Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा ने बजट से पहले शर्मा मंगलवार शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी विधायकों को सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को सीएम हाउस पर बजट पूर्व संध्या पर भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने वाले बजट में विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाएगी. उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि अपने क्षेत्र से संबंधित बजट घोषणाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और आमजन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाए.
सभी विधायकों को सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधायक सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि जनहित के मुद्दों पर सरकार का पक्ष मजबूती से रखा जा सके. साथ ही, इस दौरान राज्य सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रभावी रूप से अपनी बात रखें.
पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा विकास
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. सीएम ने कहा कि सरकार ने पिछले बजट में सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की और अल्प समय में ही उन घोषणाओं को धरातल पर शुरू करने का काम किया. उन्होंने कहा कि पिछले बजट की घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों में लगभग 99 प्रतिशत प्रकरणों में भूमि आवंटन किया जा चुका है.
सबका साथ-सबका विकास - मदन राठौड़
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना के साथ कार्य कर रही है और हमारी डबल इंजन की सरकार में केन्द्र सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. वहीं, इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्रिपरिषद के सदस्य और विधायक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- 'CM भजनलाल को पता है कहां किसकी जरूरत', बजट को लेकर बोले मदन राठौड़
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!