Rajasthan Politics News: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवाल उठाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए तीखा हमला बोला है.
Trending Photos
Rajasthan News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की स्थिति "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे" जैसी हो गई है. राठौड़ ने कहा कि आरोप लगाते हैं, लेकिन जहां वो जीतते हैं तब तो बहुत अच्छा बताते हैं, लेकिन हारते हैं तो ठीकरा चुनाव आयोग या ईवीएम पर फोड़ते हैं.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राहुल जी बिना सोचे समझे सवाल उठा रहे हैं. देश में इतिहास रहा है कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष रहा है, उस पर उंगली उठाना ठीक बात नहीं है. सीईसी के चयन में सरकार के लोगों के ज्यादा होने की बात भी निराधार है. निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अनुपातिक दृष्टि से सदस्य होते हैं. निर्वाचन आयोग हमेशा निष्पक्ष होता है. शपथ ली है उसकी गोपनीयता का निभाएगा. राठौड़ ने कहा कि पूर्वाग्रही बनकर आरोप लगाना ठीक नहीं है, राहुल गांधी की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली है.
इसी तरह मदन राठौड़ ने जयपुर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि पार्टी में सबको काम मिलेगा. काम तो एक को मिलेगा, लेकिन कई दावेदार हैं तो समझो कि कार्यकर्ताओं की दृष्टि से हमारी पार्टी समृद्ध हैं. प्रदेश में सभी जिला अध्यक्ष निर्विवाद बनें है.
पढ़ें राजनीति से जुड़ी एक और अहम खबर
Rajasthan Politics: पिछली बार से बेहतर होगा - झाबर सिंह खर्रा
विधानसभा में कल पेश होने वाले बजट को लेकर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि 1 जुलाई 2024 में राज्य सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया. इस पहले पूर्ण बजट में से जितनी घोषणाएं हुई थी, सभी पर काम शुरू हो गया और 70% से अधिक घोषणाएं धरातल उतर आई. बाकी घोषणा भी जल्द पूरी होगी, क्योंकि 1 साल जुलाई में पूर्ण होगा. उससे पहले पहले सारी घोषणा पत्र हो जाएगी. खर्रा ने कहा कि अभी 19 फरवरी 2025 को राजस्थान सरकार का जो बजट प्रस्तुत होगा वह गत बजट से बेहतर होगा, जन भावना के अनुरूप बजट होगा.
ये भी पढ़ें- स्कूल गर्ल्स पर रोजा रखने और कलमा पढ़ने का बनाते दबाव मजदूर, फिर शारीरिक संबंध बना..