Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार 19 फरवरी को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. इस बार के बजट से सरकारी कर्मचारियों को काफी उम्मीदें हैं.
Trending Photos
Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट 2025-26 पेश करेंगी. बीजेपी नेताओं की मानें, तो यह बजट डबल इंजन सरकार की सोच के अनुरूप होगा और प्रदेश के समग्र विकास पर केंद्रित रहेगा. इस बार बजट में लोकलुभावन घोषणाओं की बजाय इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्थव्यवस्था और रोजगार पर विशेष फोकस किया जाएगा.
भजनलाल सरकार एक मजबूत और संतुलित बजट करेगी पेश
वहीं, बजट से पहले दीया कुमारी ने कहा कि इस बार का बजट भी ऐतिहासिक होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिशा-निर्देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से डबल इंजन सरकार एक मजबूत और संतुलित बजट पेश करेगी. दीया कुमारी ने कहा कि इस बार के बजट में सबके लिए कुछ न कुछ होगा.
आठवें वेतन आयोग का हो सकता है ऐलान
सूत्रों की मानें, तो भजनलाल सरकार का दूसरा बजट सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशियों भरा हो सकता है. इस बार के बजट में आठवें वेतन आयोग का ऐलान हो सकता है. केन्द्र सरकार पहले ही इसको लेकर घोषणा कर चुकी है. केन्द्र के मुताबिक सरकार 8 वें वेतन आयोग की बात कह सकती है. इसके साथ कुछ विभागों में नए पदों की मंजूरी भी संभव है.
दीया कुमारी के पिटारे में जनता के लिए बहुत कुछ खास
इसके अलावा, डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी के पिटारे में इंफ्रास्ट्रक्चर, यातायात, पानी, बिजली, शिक्षा, रोजगार, किसान, कृषि क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण, खेल, युवा कल्याण और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी कई बड़ी सौगातें हो सकती है. 19 फरवरी, बुधवार को विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी का यह पिटारा खुलेगा, तब पता चलेगा. हालांकि, उम्मीद है कि भजनलाल सरकार का यह बजट जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
ये भी पढ़ें- स्कूल गर्ल्स पर रोजा रखने और कलमा पढ़ने का बनाते दबाव मजदूर, फिर शारीरिक संबंध बना..
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!