लोहावट पुलिस की कार्रवाई, पांच साल से फरार मादक पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212130

लोहावट पुलिस की कार्रवाई, पांच साल से फरार मादक पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार

लोहावट थाना पुलिस ने पांच वर्षो से फरार अवैध मादक पदार्थ के सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि जिले में स्थाई वारंटियों, पीओ मफरूर, गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया है. 

लोहावट पुलिस की कार्रवाई, पांच साल से फरार मादक पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार

Lohawat: जोधपुर के लोहावट थाना पुलिस ने पांच वर्षो से फरार अवैध मादक पदार्थ के सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि जिले में स्थाई वारंटियों, पीओ मफरूर, गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया है. 

इसमें एएसपी अरूण माच्या, वृताधिकारी वृत लोहावट पारस सोनी के निर्देशन में लोहावट थानाधिकारी केसाराम बांता के नेतृत्व में थाना की गठित टीम द्वारा निगरानी, मुखबीर नेटवर्क एवं आसूचना पर एनडीपीएस एक्ट के वर्ष 2017 के दर्ज मामले में पांच वर्षो से फरार चल रहा अवैध मादक पदार्थ सप्लायर दुर्गाशंकर को गिरफ्तार किया है. 

वहीं, साथ ही लोहावट थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त की है. जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि लोहावट थानाधिकारी केसाराम बांता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा न्यायालय एसीजेएम संख्या एक फलोदी के घोषित स्थाई वारंटी मोहनराम पुत्र हरिराम विश्नोई निवासी भीमसागर, न्यायालय ओसियां के घोषित स्थाई वारंटी गंगाराम, तुकाराम पुत्र भंवराराम भील, जो लंबे समय से स्थाई वारंटी होकर फरार थे.
उनको पुलिस टीम द्वारा आसूचना और मुखबिर के आधार पर गिरफ्तार किया है. 

अलग-अलग स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में थानाधिकारी केसाराम बांता, हेड कांस्टेबल मांगीलाल, पूनाराम, कांस्टेबल जगदीश, अशोक, मोहनलाल, सदामाराम, तुलछाराम, हितेश की मुख्य भूमिका रही,  जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की है. 

अवैध मादक पदार्थ के सप्लायर को गिरफ्तार में थानाधिकारी केसाराम बांता, एएसआई मेघाराम, कांस्टेबल जगदीश, बजरंगलाल की मुख्य भूमिका रही,  जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः एक मां जिसने अपनी ही बेटी को बना दिया बच्चा पैदा करने की मशीन

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news