Rajasthan News: समर कंटीजेंसी के लिए प्रस्ताव बनाकर स्वीकृतियां 25 फरवरी तक देनी होगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2631168

Rajasthan News: समर कंटीजेंसी के लिए प्रस्ताव बनाकर स्वीकृतियां 25 फरवरी तक देनी होगी

Rajasthan News: समर कंटीजेंसी प्लान के लिए जलदाय विभाग ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है.जिसके लिए नलकूपों और हैडपंपों की स्वीकृतियां जारी कर दी है.

Rajasthan News: समर कंटीजेंसी के लिए प्रस्ताव बनाकर स्वीकृतियां 25 फरवरी तक देनी होगी

Rajasthan News: समर कंटीजेंसी प्लान के लिए जलदाय विभाग ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है, जिसके लिए नलकूपों और हैडपंपों की स्वीकृतियां जारी कर दी है. अब इंजीनियर्स को प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने होंगे. ताकि गर्मियों में गांव-शहर के प्रभावित इलाकों तक पीने का पानी पहुंच सके. हालांकि पिछले साल जलदाय विभाग की समर कंटीजेंसी प्लान फेल हुआ था.

पिछले साल आधी गर्मियां निकल गई थी. इसके बावजूद जलदाय विभाग में समर कंटीजेंसी प्लान पर काम नहीं हो पाया, जिसके बाद इस साल पीएचईडी ने अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है. प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में 951 नलकूप और 1 हजार 598 हैंडपंप की स्वीकृतियां जारी की गई है, जिनका निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा करना होगा. 

जिन शहरों और कस्बों में 96-72 घंटे के अंतराल में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. वहां पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए.अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए सावंत ने इंजीनियर्स को इस संबंध में निर्देश दिए. भास्कर ए सावंत ने निर्देश कि जिला स्तर पर बंद आरओ सोलर चलित नलकूप जिन पर ड्रिक्लोराइड यूनिट लगी हुई है.उन सोलर नलकूप का सर्वे कर 25 फरवरी से पूर्व चालू करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए.

प्रदेश के सभी जिलों से ग्रीष्म ऋतु के लिए पेयजल व्यवस्था सुधार के लिए प्रस्ताव प्राप्त कर लिए जाए,साथ ही इनकी सभी स्वीकृतियां 25 फरवरी से पहले जारी की जाएगी.अति आवश्यक कार्यों की निविदाएं जिसमें नलकूप, हेडपंप का निर्माण,जल योजनाओं के संधारण संचालन के कार्यों की निविदाओं का कार्य फरवरी तक पूरा करना होगा.जिससे आगामी ग्रीष्म ऋतु में सभी कार्य नियत समय पर हो सके.

Trending news