Rajasthan Budget Session: नाराज किरोड़ी ने बजट सत्र से बनाई दूरी, सरकार ने दो अन्य मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2629223

Rajasthan Budget Session: नाराज किरोड़ी ने बजट सत्र से बनाई दूरी, सरकार ने दो अन्य मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

Rajasthan Budget Session: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी अब जगजाहिर हो गई है. मंत्री जी ने पूरे बजट सत्र से दूरी बना ली है. वहीं सरकार ने भी उनकी अनुपस्थिति में काम को करने के लिए रास्ता निकाल लिया है.

Rajasthan Budget Session: नाराज किरोड़ी ने बजट सत्र से बनाई दूरी, सरकार ने दो अन्य मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र शुरू होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. किरोड़ी लाल मीणा ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पूरे बजट सत्र से किनारा कर लिया है. वहीं सरकार ने भी उनकी जिम्मेदारियों को किसी और को सौंप दिया है.

कैबिनेट मंत्री मीणा अब आगे के बजट सत्र में शामिल नहीं होने वाले हैं. उनकी जिम्मेदारियों को अब सरकार ने कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी और राज्य मंत्री केके विश्नोई को दे दी हैं.  उनके विभागों के जवाब देने की जिम्मेदारी इन दोनों मंत्रियों की होगी. सत्र के पहले ही दिन किरोड़ी लाल मीणा सरकार से अपनी नाराजगी जताते हुए संकेत दे दिए थे कि वह बजट सत्र का अघोषित बहिष्कार करने वाले हैं. हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्या का हावाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पहले ही अवकाश के लिए आवेदन कर दिया था. 

राजस्थान सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू होगी. ये प्रश्नकाल कार्यवाई होने वाली है. मंत्री किरोड़ीलाल के विभागों से संबंधित प्रस्तावों के अनुमोदन और जवाब के लिए मंत्री ओटाराम देवासी ग्रामीण विकास विभाग और आपदा प्रबंधन एवं सहायता नागरिक शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे.  वहीं, केके विश्नोई कृषि उद्यानिकी, जन अभाव अभियोग निराकरण, पंचायती राज के अधीनस्थ कृषि विभाग के उत्तर देंगे.

वहीं किरोड़ी की नारागी विपक्ष के लिए एक मुद्दा बन गई है. विपक्ष को एक सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया है. जहां एक तरफ मंत्री के नाराजगी पर सत्ता पक्ष की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बार-बार सदन में किरोड़ी की नाराजगी का जिक्र कर रहे हैं. नेता जी की गैरहाजरी को लेकर सदन में कई बार हंगामा हो चुका है.

Trending news