Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. लोकल बोलचाल में राजस्थान में पाये जाने वाले जानवरों के भी बहुत ही प्यारे नाम होते हैं तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz: Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. लोकल बोलचाल में राजस्थान में पाये जाने वाले जानवरों के भी बहुत ही प्यारे नाम होते हैं तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.
सवाल- राजस्थान में शादी के समय गाए जाने वाले गीतों को क्या कहा जाता है ?
जवाब- राजस्थान में शादी के समय गाए जाने वाले गीतों को रातीजगा कहा जाता है.
सवाल- राजस्थान में विदाई को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान में विदाई को आणौ कहा जाता है.
सवाल-राजस्थानी में पत्नी को क्या कहते हैं ?
जवाब-राजस्थानी में पत्नी को लुगाई कहते हैं.
सवाल- राजस्थान में भोजन करने को क्या बोलते हैं ?
जवाब- राजस्थान में भोजन करने को जीमना बोलते हैं.
सवाल- राजस्थान में हिवड़ा मतलब क्या होता है ?
जवाब- राजस्थान में हिवड़ा दिल को कहते हैं.
सवाल- राजस्थानी में छत को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थानी में छत को छतरो कहते हैं.
सवाल-राजस्थान में कुत्ते को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान में कुत्ते को गण्डक कहते हैं.
सवाल- राजस्थान में सूअर को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान में सूअर को गडूरा कहते हैं.