Rajasthan News: रेलवे ने इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों को राहत भरी खबर देकर खुश कर दिया है. अब ई चालकों को बैटरी के डिसचार्ज को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. रेलवे राजस्थान के 2 स्टेशनों पर बिजली कनेक्शन मिलते ही बैटरी स्वैप चार्जिंग की सुविधा को शुरू कर देगा.
Trending Photos
Rajasthan News: रेलवे की नई शुरू होने वाली सुविधा ने इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों को खुश कर दिया है. अब सभी चालकों को जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी स्टेशन पर आते-जाते वक्त बैटरी के चार्ज खत्म होने की चिंता नहीं करनी होगी. अब वो अपने व्हीकल की लो-बैटरी देकर दूसरी फुल चार्ज बैटरी लेकर बिना परेशानी यात्रा पूरी कर सकते हैं.
जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन रेलवे बनाने जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने निजी फर्म से डील कर ली है. महज एक महीने में यह सुविधा सभी लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी. लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा.
जानकारी के मुताबिक उक्त फर्म केवल स्व निर्मित बैटरी के लिए ही यह सुविधा दी जाएगी. फर्म से जुड़े लोगों ने बताया कि ज्यादा ई-व्हीकल में उनकी फर्म निर्मित बैटरी का ही उपयोग किया जाता है. इन स्टेशन पर चार-चार यूनिट बनाई जाएगी, जिसमें 16 घंटे में 1800 से ज्यादा बैटरी चार्ज की जा सकेगी. इसका 900 से ज्यादा लोग लाभ उठा सकेंगे.
दोनों स्टेशनों पर एक-एक बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन बनेंगे. इसमें बैटरी स्वैप और चार्जिंग दोनों की सुविधा दी जाएगी, लेकिन आमजन में केवल बैटरी स्वैप की ही सुविधा होगी. इस स्टेशन पर चार-चार यूनिट बनाई जाएगी, जिसमें 16 घंटे में 1800 से ज्यादा बैटरी चार्ज की जा सकेगी. इसका एक साथ 900 से ज्यादा लोगों को लाभ ले सकेंगे.