Khairthal-Tijara: नवजात शिशु के गले में फंदा, कुत्तों ने नोंचकर कर दी जेंडर की पहचान खत्म, मासूम का शव देख पुलिस के भी खड़े हो गए रौंगटे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2629152

Khairthal-Tijara: नवजात शिशु के गले में फंदा, कुत्तों ने नोंचकर कर दी जेंडर की पहचान खत्म, मासूम का शव देख पुलिस के भी खड़े हो गए रौंगटे

खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम के पाटन गांव तिगांवा रोड़ स्थीत राजकीय विद्यालय के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई, आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने अपने कृत्य को छिपाने के लिए जन्म के बाद उसे एकांत जगह फेंक दिया, जिससे आसपास के गावों के आवारा

Khairthal-Tijara: नवजात शिशु के गले में फंदा, कुत्तों ने नोंचकर कर दी जेंडर की पहचान खत्म, मासूम का शव देख पुलिस के भी खड़े हो गए रौंगटे

Khairthal-Tijara: खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम के पाटन गांव तिगांवा रोड़ स्थीत राजकीय विद्यालय के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई, आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने अपने कृत्य को छिपाने के लिए जन्म के बाद उसे एकांत जगह फेंक दिया, जिससे आसपास के गावों के आवारा कुत्तों ने नवजात को नोच डाला और नवजात की मौत हो गई.

 

कुत्तों ने नवजात के आधे शरीर को अपना निवला बना डाला, जिसके चलते मोके पर पहुंची पुलिस को नवजात के शरीर का छाती से नीचे का हिस्सा तक नहीं मिला जिससे पुलिस को मृत बच्चे के जेंडर की पहचान करना नामुमकिन हो चला था, लेकिन जिसने भी उस मृत बच्चे को देखा उसने हैवान बने उस परिवार को कोसा जरूर.

 

इस घटना की जानकारी पुलिस के कंट्रोल रूम पर दी गई, जिसमे जानकारी देने वाले ने बताया कि स्कूल के पास एक पोटली में बच्चा पड़ा हुआ है, जिसे आवारा कुत्ते नोच रहे है. बताया जा रहा है कि नवजात के सभी अंग पूरी तरह विकसित थे तथा जन्म भी पूरे समय में हुआ है. नवजात मृत शिशु मिलने की घटना क्षेत्रभर में आग की तरह फैल गई. वहीं घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया.नवजात को जन्म देने के बाद उसे मरने के लिए क्यो छोड़ा, प्रसव कहा पर हुआ समेत तमाम पहलुओं को कोटकासिम थाना पुलिस खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: शादी के मंडप से अपने प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, नाचते-गाते पहुंची बारात के उड़े होश, चौखट से थाने पंहुचा दुल्हा... 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news