Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.
सवाल-राजस्थान में शादी में दूल्हा के परंपरागत पोशाक क्या है ?
जवाब- राजस्थानी दूल्हे की परंपरागत पोशाक शेरवानी और पगड़ी है.
सवाल-राजस्थान में बहू को क्या कहते हैं ?
जवाब-राजस्थान में बहू को बींदणी कहा जाता है.
सवाल- राजस्थान में शादी के बाद पहली रस्म क्या कहलाती है ?
जवाब-राजस्थान में शादी के बाद पहली रस्म होती है पगफेरे.
सवाल- राजस्थान की शादी में पगफेरे क्या होते हैं ?
जवाब- राजस्थान में शादी के बाद जब मायके वाले अपनी बेटी को पहली बार घर बुलाते हैं तो इसे पगफेरे कहा जाता है.
सवाल- राजस्थान में ढाणी और गांव में क्या फर्क होता है ?
जवाब-राजस्थान गांव से छोटे समूह को ढाणी कहते हैं जहां सिर्फ झोपड़ियां होती है.
सवाल-राजस्थान में धूप को क्या कहा जाता है ?
जवाब-राजस्थान में धूप को तापड़ों कहा जाता है .
सवाल- राजस्थानी में गर्म चीज को क्या बोलते हैं ?
जवाब- राजस्थानी में गर्म चीज तो तातो बोलते हैं.
सवाल -राजस्थान में शादी के बाद दी जाने वाली दावत को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान में इसे बढ़ार की दावत कहते हैं, जो की अगले दिन वर पक्ष की तरफ से दी जाती है.
सवाल-राजस्थान में शादी से पहले निकलने वाली बारात को क्या कहते हैं ?
जवाब-राजस्थान में शादी से पहले निकलने वाली बारात को बिंदोली कहते हैं.