Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में बेणेश्वर धाम पर 12 फरवरी को बेणेश्वर मुख्य मेला भरेगा. जिला कलेक्टर अंकित कुमार आज अधिकारियों की टीम के साथ बेणेश्वर धाम पहुंचे और आदिवासियों का महाकुंभ कहे जाने वाले इस मेले की तैयारियों की बैठक ली.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बेणेश्वर धाम पर 12 फरवरी को बेणेश्वर मुख्य मेला भरेगा. जिला कलेक्टर अंकित कुमार आज अधिकारियों की टीम के साथ बेणेश्वर धाम पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासियों का महाकुंभ कहे जाने वाले इस मेले की तैयारियों की बैठक ली.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: सांडों के लड़ाई में गई थी शख्स की जान, कोर्ट ने सरकार और पंचायत समिति...
वहीं बेणेश्वर धाम का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार आज बेणेश्वर धाम के दौरे पर रहे और धाम पर चल रहे मेले में व्यवस्थाएं देखी. बेणेश्वर धाम पर राष्ट्रीय स्तर का बेणेश्वर मुख्य मेला 12 फरवरी को भरेगा.
मुख्य मेले के दिन देशभर से हजारों की संख्या में माव भक्त और मेलार्थी बेणेश्वर धाम पर पहुचेंगे. मेले में बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की संभावनाओं को देखते हुए जिला कलेक्टर अंकित कुमार ने बेणेश्वर धाम का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने लाईट व्यवस्था, पार्किंग, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, पुलिस कंट्रोल रूम स्थल की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें- Khatu Shyam Ji video: दिल्ली से खाटू श्याम जी पहुंची Russian महिला, कैब वाले को...
वहीं इसके बाद धाम परिसर में कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की तैयारी को लेकर बैठक भी ली. बैठक में कलेक्टर अंकित कुमार ने कहा कि 12 से 21 फरवरी तक प्रसिद्ध बेणेश्वर मेला भरेगा और माघ पूर्णिमा को मुख्य मेला भरेगा, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे.
कलेक्टर ने मेले में जुटने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को मेले की तैयारियां व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर अंकित कुमार ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं.