Jaipur News: धोखा दे गया गूगल मैप! हाईवे से भटक संकरे बाजार में घुसा दस चक्का ट्रेलर, ड्राइवर फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2634752

Jaipur News: धोखा दे गया गूगल मैप! हाईवे से भटक संकरे बाजार में घुसा दस चक्का ट्रेलर, ड्राइवर फरार

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज गूगल मैप के कारण एक दस चक्का ट्रेलर रास्ता भटक गया. हाइवे से भटक संकरे बाजार में ट्रेलर घुस गया. घंटों की मशक्कत के बाद भी जब ट्रेलर नहीं निकल पाया, तो ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

 

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: आधुनिक तकनीक कभी-कभी परेशानी का कारण भी बन सकती है. ऐसा ही एक मामला आज सुबह 5.00 बजे तूंगा कस्बे में देखने को मिला, जब एक भारी-भरकम ट्रेलर गूगल लोकेशन के भरोसे चल रहा था और गलती से स्टेट हाईवे छोड़कर मुख्य बाजार में घुस गया. ट्रेलर चालक को जयपुर से दौसा की ओर जाना था. उसने रास्ता ढूंढने के लिए गूगल मैप्स का सहारा लिया, लेकिन मैप की ग़लत दिशा-निर्देश के कारण वह स्टेट हाईवे की बजाय तूंगा के व्यस्त मुख्य बाजार में पहुंच गया. संकरी गलियों और बाजार की भीड़ भाड़ के कारण ट्रेलर आगे बढ़ता गया और कई दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियां व अन्य प्रतिष्ठानों को क्षति पहुंची.

सुबह करीब 5 बजे हुए इस हादसे के कारण मुख्य बाजार की सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई. सुबह होते-होते स्थिति और बिगड़ गई, क्योंकि बाजार खुलने के समय तक ट्रेलर वहां फंसा रहा. इससे स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. आधा दर्जन दुकानों को नुकसान पहुंचाने के बाद व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की.

सूचना मिलते ही तूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रेलर को निकालने की कोशिश शुरू की. संकरी गलियों में फंसे होने के कारण ट्रेलर को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों की मशक्कत के बाद सुबह करीब 10 बजे ट्रेलर को बाजार से हटाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ.

व्यापारी मंडल जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुबह से ही ट्रेलर फंसा हुआ है. ट्रेलर सीमेंट की कट्टों से भरा हुआ है. ड्राइवरों फरार हो गया है. पुलिस मौके पर आकर दो क्रेन की सहायता से धूपिया वाहन जाने का रास्ता चालू करवाया गया है. तुंगा थाना प्रभारी श्री राम मीणा ने बताया गूगल मैप की सहायता से गलत दिशा में जाने की वजह से ट्रेलर बाजार में फस गया, जिसे क्रेन की सहायता से साइड में करवा दिया गया है. 

रिपोर्टर- अरुण वैष्णव

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस के गड्ढे भर रही भाजपा सरकार', डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बोला तीखा हमला 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news