Rajasthan Vidhan Sabha Session: राजस्थान विधानसभा में बस्सी क्षेत्र की सड़कों को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में आज बस्सी क्षेत्र की सड़कों को लेकर चर्चा हुई. उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी ने विधायक लक्ष्मण मीणा द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बस्सी विधानसभा क्षेत्र में कुल 111 सड़कें गारंटी अवधि में आती हैं. इनमें से 63 सड़कों की मरम्मत संवेदकों ने बिना किसी नोटिस के पूरी कर दी, जबकि शेष 48 सड़कों की मरम्मत नोटिस जारी करने के बाद कार्रवाई की गई.
उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय बनी सड़कों की हालत बेहद खराब थी, लेकिन अब सरकार संवेदकों से मरम्मत करवा रही है और "सेवा ऐप" के माध्यम से इनकी निगरानी भी की जा रही है.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आश्वासन दिया कि सरकार सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और जल्द ही आवश्यक मरम्मत करवाई जाएगी. कांग्रेस शासन के दौरान निर्मित सड़कों में कोई गुणवत्ता नहीं थी. ऐसे में प्रदेश में खराब सड़कों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, लेकिन हम उन सभी सड़कों को दुरुस्त कर रहें और पूरी तरह से निर्माण कार्यों पर ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में अब जो भी सड़कें बनेंगी, वो पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण होंगी.
पढ़ें एक और अहम खबर
JEN भर्ती परीक्षा आज से
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में आज से JEN भर्ती परीक्षा शुरू हुई जो कि 22 फरवरी तक परीक्षाएं चलेंगी. जेईएन भर्ती परीक्षा आज दो पारी में होने के साथ 22 फरवरी तक अलग दिन में एक या दो पारी में परीक्षा होगी. इस बार परीक्षाओं में फर्जीवाडे को रोकने के लिए कुछ नए प्रावधान लागू किए गए जो कि परीक्षार्थी ओएमआर शीट पर हैंड राइटिंग का नमूना लेंगे और परीक्षार्थी का फोटो स्कैन होगा.
ये भी पढ़ें- सावधान! राजस्थान में पैर पसार रही ये खतरनाक बीमारी, शादी पर लगी रोक
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!