Khatu shyam Ji: सीकर जिले की खाटू नगरी में बाबा श्याम के लक्खी मेले को लेकर तैयारियां चल रही हैं. 1 फरवरी को रींगस से खाटू मंदिर तक निकाली गई निशान पदयात्रा ने इतिहास रचा.
Trending Photos
Khatu shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले की खाटू नगरी में बाबा श्याम के लक्खी मेले को लेकर तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में बाबा के दरबार में देश-विदेश के हजारों श्याम प्रेमियों ने बीते शनिवार यानी 1 फरवरी को रींगस से खाटू मंदिर तक निकाली गई निशान पदयात्रा ने इतिहास रचा.
ये पदयात्रा 16 किलोमीटर की रही, जिसमें श्याम प्रेमियों ने 1551 फिट का लंबा निशान हाथ में लेकर हारे के सहारा, खाटू नरेश, श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए और भजनों पर नाचते-झूमते श्याम नगरी की ओर बढ़ते गए.
इसके साथ ही इस निशान यात्रा में आगे रथ पर सजी हुई शीश के दानी की झांकी में बाबा के नाम की जोत जल रही थी. इस पदयात्री की अगवानी भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा की गई.
इस पदयात्रा में शामिल भक्तों ने बताया कि सबसे पहले सुबह रींगस में निशान का विधि विधान से पूजा की गई और इसके बाद पदयात्रा शुरू की गई. यह यात्रा विश्व शांति व बांग्लादेश के सनातनियों के धर्म की रक्षा के लिए निकाली गई है.
इसके बाद भक्तों ने निशान को श्याम बाबा के दरबार में चढ़ाया और खुशहाली की कामना की. इस पदयात्रा का श्याम नगरी में जगह-जगह लोगों व व्यापारियों ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया. साथ ही श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भी इस पदयात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया.
इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ रींगस संजय बोथरा व थाना प्रभारी राजाराम लेघा की देखरेख में पुलिसकर्मी यात्रा और मंदिर मार्ग पर तैनात खड़े रहे थे. बता दें कि अब तक खाटू श्याम बाबा के दरबार में 51 फिट लंबा निशान अर्पित किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: नींबू खाते ही मुंह चिढ़ाने लगा ऊंट, आंख कर ली बंद, देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ेंः घाट के पीछे मिला नवजात, प्रतापगढ़ चिकित्सालय में कपड़ों में था लिपटा